विराट कोहली ने जब से अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए ओपन करते हुए शतक लगाया है, तभी से ही उनको ओपन में उतारने की बातें चल रही हैं. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने पहले टी-20 मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये साफ कर दिया है कि भारत करे लिए विश्व कप व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में ओपिंनग कौन करने वाला है? मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि “अफगानिस्तान के खिलाफ विराट ने जो पारी खेली उसने ये साबित कर दिया है कि वे किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने में सक्षम हैं लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि राहुल भारत के लिए ओपन नहीं करेंगे. हां ये ज़रूर है कि विराट कोहली के रुप में हमें तीसरा ओपनर मिल गया है यानि कि अब वे हमारे पास बैकअप ओपनर के तौर पर मौजूद हैं.
राहुल का रोल टीम के लिए अहम
रोहित ने भी साफ किया कि के एल राहुल की परफॉरमेंस को अनदेखा किया जाता है लेकिन ये बात जान लेना ज़रुरी है कि राहुल भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. इसके अलावा रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ में भी भारत के लिए राहुल ही ओपनिंग करेंगे. भारतीय कप्तान ने ये भी कहा कि “हमारे अंदर क्या खिचड़ी पक रही है, वो हमें पता है.” हम अपनी सोच के साथ बिल्कुल क्लियर हैं कि राहुल का रोल टीम के लिए कितना अहम है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहला टी-20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं.
ललित मोदी ने क्यों की थी युवराज सिंह से छह छक्के लगाने की डिमांड? कारनामे को आज पूरे हुए 15 साल
बीसीसीआई ने लॉन्च की टीम इंडिया की नयी जर्सी, तो फैंस ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं