विज्ञापन

'हम पहली पारी में ऐसा...', कप्तान गिल ने कहा मैनचेस्टर टेस्ट ने बहुत ज्यादा सिखाया

Gill on jadeja-sunadar: भारतीय कप्तान ने कहा कि जब दोनों बल्लेबाज 90 से ऊपर थे, तो हमें लगा कि दोनों ही शतक बनाने का मौका दिए जाने के हकदार हैं

'हम पहली पारी में ऐसा...', कप्तान गिल ने कहा मैनचेस्टर टेस्ट ने बहुत ज्यादा सिखाया
England vs India: मैच के बाद पुरस्कार वितरण के दौरान कप्तान शुभमन गिल

Shubman Gill's statement after draw: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को खत्म हुए चौथे टेस्ट के आखिरी दिन मैनचेस्टर में  ड्रॉ होने बाद बल्लेबाजी प्रयास पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम काफी दबाव में थे. मैच के आखिरी दिन कुछ न कुछ हो रहा था. हर गेंद अपने आप में एक इवेंट की तरह थी. हम मुकाबले को गेंद दर गेंद आगे और हर संभव आखिर तक लेकर जाना चाहते थे. हमने मीटिंग में इसी बार में बात की थी और मैं बहुत ही खुश हूं कि हम ड्रॉ कराने में सफल रहे . जडेजा और सुंदर ने शानदार बैटिंग की. जब वे 90 से ऊपर के स्कोर पर थे, तो हमें लगा कि दोनों ही शतक बनाने के हकदार हैं और उन्हें समय दिया जाना चाहिए.'

मैच से क्या सीख मिली के सवाल पर गिल बोले, 'हर मैच आखिरी दिन के आखिरी सेशन तक गया. ऐसे में बहुत सी बातें सीखने वाली रहीं. हर मैच आपको बहुत कुछ सिखाता है. एक टीम के रूप में इस मैच ने हमें बहुत ज्यादा सिखाया है. उम्मीद है कि हम आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रा कराएंगें.' भारतीय कप्तान ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं, तो इसका कोई मतलब नहीं कि आप पूर्व में कितने रन बना चुके हैं. जब भी आप सफेद जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हो, तो हमेशा ही कुछ चुनौतियां सामने होती हैं.'

गिल ने अपनी शतकीय पारी के बारे में कहा,  'हर बार जब भी मैं बैटिंग करने उतरता हूं, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहता हूं. मैं अपनी बैटिंग का ज्यादा से ज्यादा लुत्फ उठाना चाहता हूं'. भारतीय कप्तान ने कहा, यहां कि पिचों पर अगर एक या दो बल्लेबाज जम जाते हैं और वे बड़ी पारी खेलते हैं, तो बड़ा स्कोर बन सकता है. इससे आप विरोधी टीम से मैच छीन सकते हैं. दुर्भाग्य से पहली पारी में हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ. हम अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com