
Jommel Warrican celebration viral dismissing Sajid Khan: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान (PAK vs WI, 2nd Test) को दूसरे टेस्ट मैच में 120 रन से हराकर सीरीज को बराबरी पर खत्म कर दिया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में केवल 133 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की जीत में स्पिनर जोमेल वारिकन (Jommel Warrican vs Sajid Khan)ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान जोमेल वारिकन ने जैसे ही पाकिस्तानी साजिद खान (Sajid Khan) को आउट किया, वैसे ही कैरेबियन गेंदबाज ने ‘यू कांट सी मी' वाला जश्न मनाकर अपना बदला लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
What even ??? 😭 pic.twitter.com/uytkqCtcQs
— mitch marsh hatebot. (@Lexbeforewicket) January 27, 2025
इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि जोमेल वारिकन ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 19 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. 1990 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. यानी पाकिस्तान ने 35 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट हारा है और साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल मिलाकर यह पांचवीं घरेलू टेस्ट हार मिली है.
A test win on Pakistan soil for the first time in 35 years. pic.twitter.com/5WOLuaYX11
— Windies Cricket (@windiescricket) January 27, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं