
Mohit Sharma Last Over: आईपीएल 2023 के 30वें मैच मे लखनऊ सुपरजायंट्स को गुजरात टाइटंस ने 7 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी. लखनऊ की टीम आखिरी 5 गेंद पर 12 रन नहीं बना सकी. 20वें ओवर में मोहित शर्मा ने आईपीएल इतिहास की सबसे रोमांचक ओवर करके हर किसी को हैरान कर दिया, लखनऊ टीम के खिलाड़ियों के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल होगा.
ऐसा था आखिरी 2 ओवरों का रोमांच
आखिरी दो ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. हार्दिक ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमाई. क्रीज पर केएल राहुल और आयुष बडोनी मौजूद थे. शमी ने इस ओवर में वो कर दिखाया जिसने मैच को पलट कर रख दिया. दरअसल, अपने इस ओवर में शमी ने केवल 5 रन दिए जिससे आखिरी ओवर का रोमांच चरम पर पहुंच गया था. शमी का 19वां- 1,1,1,1,0,1L.
मोहित शर्मा का आखिरी ओवर
6 गेंद पर लखनऊ को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. मोहित (Mohit Sharma) की पहली गेंद पर राहुल ने 2 रन लिए, इसके बाद अगली गेंद पर मोहित ने केएल राहुल को आउट कर मैच को बदल दिया. यहां से मैच पलट गया. लेकिन मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर थे. जो अपनी बल्लेबाजी से मैच को बदल सकते थे.
तीसरी गेंद पर स्टोइनिस आउट
तीसरी गेंद पर स्टोइनिस कैच आउट हो गई. मोहित ने मार्कस स्टोइनिस को आउट कर कमाल कर दिया. गुजरात की टीम अब जीत के सपने देखने लगी थी.
चौथी गेंद पर आयुष बडोनी रन आउट
चौथी गेंद पर आयुष बडोनी रन आउट हुए, अब यहां से मैच गुजरात के खेमे में जाता दिख रहा था.
पांचवी गेंद पर हुड्डा भी रन आउट
पांचवी गेंद पर हुड्डा भी रन आउट हो गए. और मैच में गुजरात की टीम जीत के दरवाजे पर खड़ी थी. छठी गेंद पर रवि बिश्नोई रन नहीं बना पाए.
मोहित शर्मा 20वां ओवर - 2,W,W,WR,WR,0
इस तरह से यह मैच गुजरात की टीम 7 रन से जीतने में सफल रही. मोहित को प्लेयर ऑफ द मैच क खिताब से नवाजा गया.
हार्दिक के चेहरे पर थी हैरानी
जब मैच खत्म हुआ तो कप्तान हार्दिक हैरान था. आसमान की ओर देखकर अपनी हैरानगी जता रहे थे. क्योंकि एक समय समय लखनऊ की टीम 14 ओवर में 106 रन 2 विकेट पर बना चुकी थी. यहां से मैच पूरी तरह से लखनऊ की टीम के पाले में थी. लेकिन इसके बाद जो हुआ वो यकीनन चौंकाने वाला रहा था.
MOHIT SHARMA...!!! ❤️🤝
— MB Gokul (100-75=25)🦁™💚🇮🇳 (@ImurstrulyGokul) April 22, 2023
The Man who proved that only batsman can't be a last over HERO...🙌❤️🙏
THE BOWLER CAN BE A LAST OVER HERO...👑👑👑#LSGvGT #IPL2O23 pic.twitter.com/X0jmcAx8bw
2022 में नेट बॉलर थे मोहित शर्मा
बता दें कि 2022 में मोहित शर्मा को गुजरात टाइटंस की टीम ने नेट बॉलर के तौर पर टीम के साथ रखा था. लेकिन इस बार मोहित को गुजरात की टीम ने मौका दिया और गेंदबाज ने इस मौके को अवसर में बदल दिया.
आईपीएल ऑक्शन में रह थे अनसोल्ड
मोहित शर्मा आईपीएल ऑक्शन 2021 और 2022 में अनसोल्ड रहे थे. लेकिन फिर भी इस गेंदबाज ने हिम्म्त नहीं हारी और मेहनत करते रहे. आखिरकार मोहित की मेहनत रंग लाई और उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन आखिरी ओवर फेंककर इतिहास बना दिया.
हार्दिक की अर्धशतकीय पारी
हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल हैं. इसके बावजूद गुजरात छह विकेट पर 135 रन ही बना पाया था. जिसके बाद लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना पाई.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023: 'सूर्या फिर चमका' पंजाब के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार यादव ने यह बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
* "मुझे नहीं पता..." गुजरात के खिलाफ जीता हुआ मुकाबले हारने पर KL Rahul ने कही ये बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं