विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

Watch: आखिरी ओवर में आया हार्दिक पंड्या का भूचाल, लगातार 3 गेंद पर जड़े 3 छक्के, गेंदबाज के उड़े होश

Hardik Pandya Sixes: पहले टी-20 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st T20I) ने 4 विकेट से हरा दिया. भारत को भले ही मैच में हार मिली लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya India X Factor) की बल्लेबाजी सुर्खियों बटोरने में सफल रही है.

Watch: आखिरी ओवर में आया हार्दिक पंड्या का भूचाल, लगातार 3 गेंद पर जड़े 3 छक्के, गेंदबाज के उड़े होश
हार्दिक पंड्या का भूचाल

Hardik Pandya Sixes: पहले टी-20 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 1st T20I) ने 4 विकेट से हरा दिया. भारत को भले ही मैच में हार मिली लेकिन हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya India X Factor) की बल्लेबाजी सुर्खियों बटोरने में सफल रही है. हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी कर दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का एक्स फैक्टर कहा जाता है. हार्दिक पंड्या के कारण टीम ने 20 ओवर में 208 रन बनाए. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का धागा खोल दिया. हार्दिक ने केवल 30 गेंद पर 71 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. हार्दिक औऱ सूर्यकुमार यादव की बैटिंग के कारण ही टीम इंडिया 208 रन बना पाने में सफल रही थी. 

आखिरी ओवर में हार्दिक ने लगाए लगातार 3 छक्के
मैच में हार्दिक का तूफान देखने को मिला. अपनी पारी में भारत के कुंग फू पांड्या ने 5 छक्के जमाए जिसमें से 3 छक्के हार्दिक ने पारी की आखिरी ओवर की आखिरी 3 गेंद पर लगातार लगाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी ओवर की गेंदबाजी कैमरून ग्रीन करने आए थे. लेकिन हार्दिक ने ग्रीन के इस आखिरी ओवर में हल्ला बोल दिया और कुल 21 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के शामिल रहे. आखिरी ओवर में हार्दिक ने 2,6,6,6 रन  बनाकर पारी का शानदार अंत किया. 

कैमरून ग्रीन ने चुकता किया हिसाब
कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया को शानदार जीत दिलाई, कैमरून ने जहां गेंदबाजी के दौरान 1 विकेट लिए तो वहीं दूसरी ओर 30 गेंद पर 61 रन बनाकर भारत से मैच छीन लिया. ग्रीन ने अपनी पारी में 8 चौके औऱ 4 छक्के लगाए थे. ग्रीन को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

IND vs AUS : ये हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com