विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

"आ रहा हूं पलट के..." धरती को नमन कर मैदान में बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत, टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज Video

Rishabh Pant batting video viral: सड़क दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत मैदान पर दिखे हैं. मैदान पर उतरकर पंत ने बैटिंग की और पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पंत बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे हैं.

"आ रहा हूं पलट के..." धरती को नमन कर मैदान में बैटिंग करने उतरे ऋषभ पंत, टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज Video
पंत की मैदान पर वापसी

Rishabh Pant batting video viral: सड़क दुर्घटना के बाद पहली बार ऋषभ पंत मैदान पर दिखे हैं. मैदान पर उतरकर पंत ने बैटिंग की और पुराने अंदाज में ही बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पंत बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखे हैं. यह देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है. पंत को बिल्कुल ठीक देखकर फैन्स गदगद हैं. दरअसल, पंत काफी दिनों से मैदान से बाहर थे. 

बेन स्टोक्स की वापसी, इंग्लैंड की वनडे टीम में हुए शामिल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ चयन

दरअसल, दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर पंत की कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी, उस हादसे में पंत बाल-बाल बचे थे. उस हादसे के बाद से पंत मैदान से बाहर थे. अब पंत अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे हैं. ऐसे में पंत को मैदान पर फिर से उसी अंदाज में बल्लेबाजी करते देखना फैन्स के लिए खुशी की बात है और साथ ही टीम इंडिया के लिए भी गुड न्यूज है.
 

बता दें कि जब से पंत टीम इंडिया से बाहर हैं तब से भारतीय बल्लेबाजी क्रम में उताव-चढ़ाव देखने को मिला है. यही कारण है कि पंत के विकल्प के तौर पर ईशान किशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अब जब पंत का यह वीडियो सामने आया है उससे एक बात निश्चित है कि आने वाले समय में टीम इंडिया को गुड न्यूज मिलने वाली है. 

पंत ने अपने करियर में 33 टेस्ट मैच में 43.67 की औसत और 73.63 की स्ट्राइक रेट से 2,271 रन बनाए हैं तो वहीं 30 वनडे में 106.65 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में पंत ने 66 मैच में 126.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 987 रन जोड़े हैं.

--- ये भी पढ़ें ---
* पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक
* यह बल्लेबाज बना World Cup में नंबर-4 का सबसे प्रबल दावेदार, "सुपर परफॉरमेंस" ने पैदा किया अंतर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com