
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में राजस्थान के खिलाफ (RR vs RCB) नाबाद अर्द्धशतक जड़कर इतिहासपुरुष बनने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करोड़ों चाहने वाले तब चिंता में डूब गए, जब बैटिंग के दौरान उन्होंने विकेटकीपिंग कर रहे संजू सैमसन से धड़कन चेक करने के लिए कहा. रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में बैटिंग के लिए हालात बहुत ही ज्यादा मुश्किल थे. गर्मी और उमस दोनों ही काफी प्रचंड थी. अपनी इस पारी के लिए कोहली ने 24 सिंगल लिए, तो तीन बार डबल्स भी लिए. इसके अलावा कोहली ने चार चौके और दो छक्के भी लगाए. विराट ने इस नाबाद अर्द्धशतक के साथ ही टी20 फॉर्मेट में अपना सौवां अर्द्धशतक भी पूरा किया. वह यह कारनामा करने वाले भारत के इकलौते और दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. बहरहाल, हार्टबीट को चेक कराने वाली घटना तब घटी, जब कोहली 40 गेंदों पर 54 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे. इसी दौरान कोहली ने खुद को असहज महसूस किया और उन्होंने सैमसन ने उनकी हार्टबीट चेक करने को कहा. जब संजू ने इसकी पुष्टि की, तो कोहली ने अंपायर की तरफ इशारा करके कहा कि वह सही हैं.
Kohli asking Sanju to check his heartbeat? What was this 😳 pic.twitter.com/2vodlZ4Tvf
— Aman (@AmanHasNoName_2) April 13, 2025
राजस्तान कप्तान ने हाथ लगाकर चेक किया कि क्या कोहली का दिल धड़क रहा है
Sanju Samson checking Virat Kohli's heartbeat during RR Vs RCB Match ❤. pic.twitter.com/xlZv4CWbsg
— Jay Cricket. (@Jay_Cricket12) April 13, 2025
यह नजारा देखकर कोहली के प्रशंसक सोशल मीडिया पर चिंतित हो उठे
Kohli after running like a cheetah
— Rahul | 18™🇮🇳 (@TheGoatNDevil) April 13, 2025
Bhai Heartbeat check kar 😭❤️ pic.twitter.com/6cBvP7tkYi
जाहिर है कि जब हीरो की स्थिति ऐसी होगी, तो कोई भी चिंतित हो उठेगा
Bhaii yeh kohli apni chest feel kr raha heart attack mujhe aagay😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
— TAL 。⋆. 𐙚 ˚☆ (@mein_tal_) April 13, 2025
कोहली की तस्वीर के बाद ऐसे कमेंटों की बाढ़ सी आ गई
Heartbeat Virat Kohli ka check ho raha hai aur heartattack mujhe ho raha hai...!!🫣
— Agastya (@Agastya_1999) April 13, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं