विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2024

"इसके बाद भी अमेरिकियों में दिलचस्पी ...", ऋषभ पंत के लैप विनिंग सिक्स को लेकर वसीम जाफर के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Rishabh Pant reverse-laps, वसीम जाफर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. फैन्स इस शॉट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि आयरलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 96 रन बनाकर आउट हो गए थे.

"इसके बाद भी अमेरिकियों में दिलचस्पी ...", ऋषभ पंत के लैप विनिंग सिक्स को लेकर वसीम जाफर के रिएक्शन ने लूटी महफिल
Rishabh Pant reverse-laps

Wasim Jaffer on Rishabh Pant: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 8 विकेट से शानदार जीत मिली. भारत की ओर से ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली और 26 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. पंत ने 3 चौके औऱ 2 छक्के लगाए. वहीं, ऋषभ ने विनिंग छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई. दरअसल, पंत ने रिवर्स लैप शॉट मारकर छक्का लगाया जिसे देखकर पूरी दुनिया दंग रह गई. ऋषभ ने बैरी मैक्कार्थी की गेंद पर यह कमाल का शॉट मारा जिसकी चर्चा हो रही है. पंत के इस सिक्सर ने फैन्स का दिल जीता ही बल्कि वसीम जाफर का भी दिल जीत लिया. जाफऱ ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर रिएक्ट किया है, जिसपर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. जाफऱ ने अपने पोस्ट में खास अपील भी कर डाली है. (Watch: Rishabh Pant reverse-laps six to win match)

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "ऋषभ पंत की तरफ से लगाए गए रिवर्स लैप विनिंग सिक्स की क्लिप को टाइम्स स्क्वायर में चलाइए. यदि ये अमेरिका के लोगों में क्रिकेट में दिलचस्पी नहीं लाता है, तो फिर और कुछ भी नहीं लाएगा."

वसीम जाफर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. फैन्स इस शॉट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि आयरलैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 96 रन बनाकर आउट हो गए थे. जिसके बाद भारत ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए तो वहीं, हार्दिक पंड्या के खाते में 3 विकेट आए. अर्शदीप सिंह भी तीन विकेट लेने में सफल रहे हैं. 

वहीं, बल्लेबाजी में रोहित ने मुश्किल पिच पर कमाल की बल्लेबाजी की और 37 गेंद पर 52 रन बनाए. अपनी पारी में रोहित ने 4 चौके औऱ तीन छक्के लगाने में सफल रहे. अब भारतीय टीम 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़े-  IND vs IRE: रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

ये भी पढ़े- "यह खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट का नया सुपरस्टार बनने वाला है", रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: