Wasim Akram's Big Statement on Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर तनातनी आखिरकार गुरुवार को खत्म हो गई जब ICC ने घोषणा की कि भारत 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा. वहीं पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वह भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा. यह समझौता 2028 में पाकिस्तान में होने वाले महिला टी20 विश्व कप पर भी लागू होगा। हालांकि अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने की संभावना है. वहीं, आईसीसी के कंफर्म करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है. वसीम अकरम ने सीधे तौर पर कहा कि, पाकिस्तानी फैन्स अब विराट कोहली और रोहित शर्मा को पाकिस्तान में खेलते हुए कभी नहीं देख पाएंगे.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि"हाइब्रिड मॉडल "सबसे अच्छा समाधान" है, लेकिन पाकिस्तान के प्रशंसक विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने से चूक जाएंगे". अकरम ने समाचार एजेंसी एएफपी से आगे कहा कहा, "लाखों पाकिस्तानी प्रशंसकों की तरह मैं भी चाहता था कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाए और भारत हमारे देश का दौरा करे. लेकिन अगर यही समाधान है तो यह सबसे अच्छा है."
आईसीसी के अनुसार, ‘‘आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा चक्र (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे.'' यह व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में लागू होगी.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: अश्विन नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का ऑल टाइम ग्रेटेस्ट स्पिनर, श्रीसंत ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं