Wanindu Hasaranga record in T20: श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा ने टी-20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. श्रीलंकाई स्पिनर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. हसरंगा ने 208वें टी-20 मैच में इस कारनामें को अंजाम दिया. हसरंगा ने इंटरनेशनल टी-20 लीग में इस खास कारनामें को अंजाम देने में सफल रहे. दरअसल, ILT20 लीग में शारजाह वॉरियर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान वानिंदु हसरंगा इस खास मुकाम पर पहुंचे. Desert Vipers की टीम की ओर से खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ मैच में हसरंगा ने तीन विकेट लेने में सफलता हासिल की. बता दें कि इससे पहले टी-20 में सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने का रिकॉर्ड एंड्रयू टाई के नाम था.
एंड्रयू टाई ने 211 मैच में इस कारनामें को पूरा किया था. वहीं, राशिद खान ने 213 मैच में 300 टी-20 विकेट पूरे किए थे. इसके अलावा मलिंगा के नाम 300 विकेट 222 मैच में पूरा करने का रिकॉर्ड दर्ज था. मुस्तफिजुर रहमान ने 243 और इमरान ताहिर ने 247 मैच में 300 टी-20 विकेट पूरे किए थे.
सबसे तेज 300 टी-20 विकेट पूरा करने वाले गेंदबाज (मैचों के अनुसार) (Fastest 300 T20 wicket )
208 - वानिंदु हसरंगा*
211 - एंड्रयू टाई
213 - राशिद खान
222 - लसिथ मलिंगा
243 - मुस्तफिजुर रहमान
247-इमरान ताहिर
वानिंदु हसरंगा ने अबतक 79 टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के लिए खेलने में सफल रहे हैं और कुल 131 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. वहीं, ओवरऑल टी-20 में हसरंगा के नाम 209 मैच में 301 विकेट दर्ज है. वहीं, इंटरनेशनल टी-20 लीग के 18वें मैच में Desert Vipers की टीम 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रही. बता दें कि वानिन्दु हसरंगा को श्रीलंकाई क्रिकेट का सबसे बेहतरीन स्पिनर के तौर पर माना जाता है. हसरंगा ने वनडे में 95 विकेट लेने में सफलता हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं