
- श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 02 जुलाई 2025 को कोलंबो में खेला गया.
- श्रीलंका ने 49.2 ओवर में 244 रन बनाकर बांग्लादेश को 77 रनों से हराया.
- वानिंदु हसरंगा ने 7.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने.
- हसरंगा ने वनडे में श्रीलंका के लिए 100 विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने का कीर्तिमान स्थापित किया.
Wanindu Hasaranga, Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच रेड बॉल क्रिकेट में संघर्ष समाप्त हो चुका है. दोनों टीमें अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने सामने हैं. जारी सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार (02 जुलाई 2025) को राजधानी कोलंबो में खेला गया. जहां मेजबान टीम 77 रनों के बड़े अंतर से मैदान मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा रहे. जिन्होंने लक्ष्य का बचाव करते हुए कुल 7.5 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 1.27 की इकोनॉमी से 10 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए 'उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.
वानिंदु हसरंगा से रचा इतिहास
मैच के दौरान वानिंदु हसरंगा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह श्रीलंका की तरफ से वनडे में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक वनडे में उन्होंने श्रीलंका की तरफ से 64 मैच खेले हैं. इस बीच 63 पारियों में उन्हें 24.31 की औसत से 103 सफलता हासिल हुई है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन खर्च कर सात विकेट है.
Century of Wickets for Hasaranga! 💯
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 2, 2025
Wanindu Hasaranga now has 100 ODI wickets to his name, becoming the second-quickest Sri Lankan to achieve this feat. #SLvBAN #WaninduHasaranga pic.twitter.com/4dmgX2GOjG
श्रीलंका को मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम श्रीलंका 49.2 ओवरों में 244 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन चरिथ असलांका सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने मैच के दौरान 123 गेदों का सामना किया. इस बीच 86.17 की स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से छह चौके और चार छक्के निकले.
असलांका के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 43 गेंद में 45, जनिथ लियानागे ने 40 गेंद में 29 और मिलन रथनायके एवं वानिंदु हसरंगा ने क्रमशः 22-22 रनों का योगदान दिया.
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी हुई थी. मगर मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों के फेल होने से उसे 77 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- 'आंखों ही आंखों में...', रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच मैदान में हुई मजेदार बातचीत, VIDEO हुआ वायरल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं