
IND vs ENG 2nd test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में तीन बदलाव किये गए हैं और स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल (Axar Patel) टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह मिली है. वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट होगा. इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है. जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली.
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन का पूरा Schedule, जानिए कब और कहां होंगे सारे मैच, पूरी डिटेल्स
भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले अक्षर पटेल (Axar Patel) 302वें खिलाड़ी बने हैं. पटेल के टेस्ट डेब्यू को लेकर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने मजाकिया ट्वीट किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल सहवाग ने पटेल को टेस्ट में डेब्यू के लिए अपने ही मजाकिया अंदाज में शुभकामनाएं दी है.
Dafa 302 Test Cap for an Indian.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 13, 2021
Test cap no 302, Bas gilli udana @akshar2026 pic.twitter.com/GDRScxVWO6
सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दफा 302 टेस्ट कैप भारतीय टीम के लिए, टेस्ट कैप नंबर 302, बस गिल्ली उड़ाना.' सहवाग के द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि अक्षर पटेल से पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पटेल सरनेम वाले 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है. जसु पटेल, ब्रजेश पटेल, राशिद पटेल, पार्थिव पटेल और मुनफ पटेल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं.
IPL 2021: नीलामी में इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है किंग्स इलेवन पंजाब
जसु पटेल ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेला और 29 विकेट लेने में सफल रहे थे. ब्रजेश पटेल ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा राशिद पटेल भारत की ओर से एक टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे थे. पार्थिव पटेल ने भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं, मुनाफ पटेल को 13 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. (इऩुट भाषा से भी)
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं