विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में दी पूर्व कोच गैरी कर्स्‍टन को बर्थडे की बधाई...

वीरेंद्र सहवाग ने इस अंदाज में दी पूर्व कोच गैरी कर्स्‍टन को बर्थडे की बधाई...
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: 'क्रिकेट गुरु' गैरी कर्स्‍टन से टीम इंडिया के कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ि‍यों के दोस्‍ताना रिश्‍ते हैं. टीम इंडिया का कोच पद छोड़ने के बावजूद ये रिश्‍ते अब भी कायम है. टीम इंडिया की वर्ल्‍डकप-2011 की जीत में अहम योगदान देकर भारत में मशहूर हुए 'गुरु गैरी' 23 नवंबर को 49 साल के हो गए.  जन्‍मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में कर्स्‍टन को बधाई दी है.अपने चुटीलों ट्वीट्स के कारण लोगों के दिलों पर राज करने वाले सहवाग ने लिखा, 'ईट चेरी, बी मैरी, हैप्‍पी बर्थडे गैरी.' गौरतलब है कि 'नजफगढ़ के नबाब' के नाम से लोकप्रिय सहवाग धांसू  बल्‍लेबाजी की ही तरह सहवाग अपने ट्वीट से भी लोगों के दिलों के राज करने लगे हैं. क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. किसी भी मुद्दे पर उनकी पंचलाइन इतनी सटीक और सधी हुए होती है कि लोग उसकी चर्चा किए बिना नहीं रह पाते.

ट्वीट के अलावा सहवाग अपनी कमेंट्री से भी खेलप्रेमियों की पसंद बन गए हैं. जब मैच बोरिंग होने लगता है तो वे अपने कमेंट से जान फूंक देते हैं. उनकी इस खूबी के कारण कई लोग तो उन्‍हें 'कमेंट्री का रजनीकांत' भी कहने लगे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैरी कर्स्‍टन, बर्थडे, वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट, Gary Kirsten, Birthday, Virendra Sehwag, Tweet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com