विज्ञापन

वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL इतिहास के टॉप 10 महान बल्लेबाज, चौंकाते हुए इन तीन दिग्गजों को नहीं दी जगह

Virender Sehwag Names 10 Greatest Indian Batters In IPL: वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल इतिहास के टॉप 10 सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजों का चुनाव किया है.

वीरेंद्र सहवाग ने चुने IPL इतिहास के टॉप 10 महान बल्लेबाज, चौंकाते हुए इन तीन दिग्गजों को नहीं दी जगह
Virender Sehwag on Greatest Indian Batters In IPL

Virender Sehwag Picks 10 Greatest Indian Batters In IPL: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आईपीएल इतिहास के टॉप 10 सबसे बेहतरीन भारतीय बल्लेबाजों का चुनाव किया है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए सहवाग ने 10 महान बल्लेबाजों का चुनाव किया है. सहवाग ने पहले नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को जगह दी है. सहवाग ने कहा कि, "उनको कौन भूल सकता है. बहुत सारे मैच हैं जो उन्होंने जिताएं हैं. कप्तानी की है .दूसरे नंबर पर विराट कोहली को मैं जगह दूंगा. कोहली ने भले ही ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन बहुत बार उन्होंने ऑरेंज कैप का खिताब जीता है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर सहवाग ने रोहित शर्मा को जगह दी है. रोहित को लेकर सहवाग ने कहा, मुंबई के कप्तान रहे हैं और पांच खिताब जीते हैं. कमाल के शतक भी लगाए हैं. "

इसके बाद सहवाग ने चौथे नंबर पर सुरेश रैना को जगह दी है. सहवाग ने कहा कि, "रैना को मिस्टर आईपीएल माना जाता रहा है, हर साल रैना रन बनाया करते थे. सीएसके के एक अहम बल्लेबाज रहे हैं". इसके बाद सहवाग ने धोनी को भी जगह दी है. धोनी को लेकर सहवाग ने कहा कि, "सीएसके के कप्तान रहे हैं. उन्होंने भी काफी सारी ट्रॉफियां जीती हैं. एक महान कप्तान हैं". 

इसके अलावा सहवाग ने छठे नंबर पर शिखर धवन को जगह दी है. धवन को लेकर सहवाग ने कहा कि, "वो एक गजब के बल्लेबाज रहे हैं. ओपनर थे .मेरे साथी खिलाड़ी थे. दिल्ली के साथ ही उन्होंने आईपीएल का आगाज किया था. आईपीएल के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं". 

वहीं, 7वें नंबर पर सहवाग ने गौतम गंभीर का नाम लिया है. सहवाग ने गंभीर को लेकर कहा कि, "उन्होंने दो आईपीएल खिताब जीता है, कमाल की बल्लेबाजी की है दिल्ली और केकेआर के लिए खेले हैं. वो भी एक महान बल्लेबाज रहे हैं. इसके आद आते हैं वीरेंद्र सहवाग, विस्फोटक बल्लेबाज.. दिल्ली के लिए खेले हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली ने दो बार सेमीफाइनल खेले लेकिन जीत नहीं पाए". 

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने इसके बाद 9वें नंबर पर केएल राहुल का चुनाव किया है. सहवाग ने राहुल को भी आईपीएल इतिहास के बेस्ट बैटर करार दिया है. सहवाग ने कहा, "काफी टीमों में गए हैं और अब शायद वो एक अच्छे टीम में आए हैं जहां वो खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कुछ पारियों उन्होंने गजब के खेले हैं. इसके बाद 10 वें नंबर पर सहवाग ने युसूफ पठान का नाम लिया है. युसूफ पठान को लेकर सहवाग ने कहा, "आईपीएल में 37 गेंद पर शतक लगाया था. राजस्थान को उन्होंने कई मैच जीताए थे. खिताब भी जीताया था. आतिशी बल्लेबाजी किया करते थे. स्पिनर्स उनसे काफी डरते थे". 

वहीं, सहवाग ने अपने आईपीएल महान भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों को जगह नहीं दी है जिसने यकीनन फैन्स को चौंका कर रख दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: