विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

विराट कोहली ने ट्वीट किया यह फोटो, लिखा-आखिरकार बैकसीट पर बैठने का समय मिल ही गया...

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट के बिजी सीजन से मिले आराम का भरपूर लुत्‍फ उठा रहे हैं. इन दिनों वे परिवार के साथ समय गुजारने के साथ सोशल मीडिया पर भी खासे सक्रिय हैं.

विराट कोहली ने ट्वीट किया यह फोटो, लिखा-आखिरकार बैकसीट पर बैठने का समय मिल ही गया...
विराट कोहली इस फोटो में कार की पिछली सीट पर बैठे हुए हैं
नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट के बिजी सीजन से मिले आराम का भरपूर लुत्‍फ उठा रहे हैं. इन दिनों वे परिवार के साथ समय गुजारने के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. विराट ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, इसमें वे कार की पिछली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं.  थकान से भरे क्रिकेट सीजन का जिक्र करते हुए विराट ने यह फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, 'थकान भरी यात्राओं के बाद आखिरकार पीछे की सीट (बैक सीट) पर बैठने का समय मिल ही गया.' गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्‍सा ले रही है, लेकिन विराट, एमएस धोनी, भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों को रेस्‍ट दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यह है कोहली को आउट करने का 'ग्लेन मैक्ग्रा फॉर्मूला', जानिए 3 मारक रणनीतियां गौरतलब है कि विराट ने गुरुवार, 8 मार्च को अपने नए डांस का वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जारी किया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.Swagpack Dance का यह वीडियो जारी करते हुए अपने प्रशंसकों को चैलेंज दे डाला. उन्होंने अपने दोस्त गब्बर (शिखर धवन) को इस वीडियो को टैग करते हुए कहा, मुझे लगता है कि तुम यह डांस मुझसे बेहतर कर सकते दो. मुझे अपना डांस दिखाओ. डांस के दौरान कोहली ने अपने कंधे पर बैग बांधा हुआ है. और उनकी कदमताल वास्तव में देखते बन रही है. गुरुवार को ही भारतीय टीम के कप्तान ने एक ट्वीट करते हुए पहली बार यह भी दिखाया कि मुंबई के उनके नए फ्लैट की खिड़की से बाहर का नजारा कैसा दिखाई देता है. वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
विराट ने फ्लैट की खिड़की से यह फोटो लिया है. इसका नजारा बहुत ही खूबसूरत बन पड़ा है, जिसमें समुद्र में शाम के ढलते हुए सूरज की रोशनी साफ देखी जा सकती है. विराट ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब घर से इतना खूबसूरत नजारा हो, तो आप फिर और कहां रहना चाहोगे.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com