
Virat Kohli: विराट कोहली (Kohli Names Greatest of All Time in IPL) ने चौंका दिया है. एक तरफ जहां कई दिग्गज धोनी को आईपीएल का 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' बताते रहते हैं तो वहीं दूसरी ओर कोहली ने 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' के लिए धोनी (MS Dhoni) का नाम नहीं लिया है. जियो टीवी पर बात करते हुए कोहली ने कई सवालों का जवाब दिया है. कोहली से पूछा गिया कि आईपीएल का (GOAT) 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' कौन है. इस सवाल का जवाब देने के लिए कोहली ने थोड़ा समय लिया और काफी सोचने के बाद एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) और लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का नाम लिया.
इसके अलावा कोहली ने आईपीएल इतिहास का सबसे महान ऑलराउंडर को लेकर भी अपनी बात कही, विराट ने शेन वॉट्सन को आईपीएल इतिहास का सबसे महान ऑलराउंडर माना है. इसके साथ-साथ किंग कोहली ने राशिद खान और सुनील नरेन में कौन बेस्ट स्पिनर है, इसपर भी अपनी पसंद बताई. विराट ने राशिद खान को नरेन से बेहतर स्पिनर बताया है और साथ ही सीएसके को विराट ने अपना पसंदीदा टीम बताया है जिसके खिलाफ उन्हें खेलना पसंद है.
इन सवालों का भी किंग कोहली ने जवाब दिए
सबसे अंडररेटेड बल्लेबाज - अंबाती रायडू
महानतम ऑल राउंडर - शेन वॉटसन
नरेन और राशिद के बीच बेहतर स्पिनर- राशिद
टी20 में पसंदीदा शॉट - पुल शॉट
पसंदीदा टीम जिसके खिलाफ खेले - प्रशंसक आधार के कारण सीएसके
एबी ने धोनी को बताया था IPL का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम
कुछ दिन पहले एबी डिविलियर्स ने भी आईपीएल का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम कौन है, इस सवाल का जवाब दिया था. एबी ने धोनी को आईपीएल का 'GOAT' बताया था.
विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अबतक 208 मैचों में 6411 रन बनाए हैं. आईपीएल के शुरूआत से ही किंग कोहली आरसीबी के साथ जुड़े हैं. अबतक कोहली एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया 'WTC टीम ऑफ द टूर्नामेंट' का ऐलान, कोहली-रोहित को जगह नहीं, लेकिन बाबर आजम टीम में शामिल
* श्रीलंका के जादुई स्पिनर 'जयसूर्या' ने टेस्ट क्रिकेट में मचाई खलबली, केवल 6 टेस्ट खेलकर दोहरा दिया ऐतिहासिक कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
}
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं