विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2023

विराट कोहली नहीं बल्कि यह दिग्गज है IPL का 'GOAT' ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, एबी डिविलियर्स ने बताया

Ab De Villiers: एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल का  'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है. मिस्टर 360* के नाम से मशहूर एबी ने जियो सिनेमा पर पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया है.

विराट कोहली नहीं बल्कि यह दिग्गज है IPL का 'GOAT' ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, एबी डिविलियर्स ने बताया
Ab De Villiers

Ab De Villiers: एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल का  'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है. मिस्टर 360* के नाम से मशहूर एबी ने जियो सिनेमा पर पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. एबी से सवाल किया गया और पूछा गया कि आईपीएल का 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (IPL 'GOAT) कौन है तो इसपर एबी ने रिएक्ट किया और जवाब में एम एस धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया.

बता  दें कि एबी ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में 4 बार सीएसके ने आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है तो वहीं दूसरी ओर धोनी आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है. धोनी आईपीएल में 5000 रन भी बना पाने में सफल रहे हैं.  

विराट कोहली का नाम नहीं लिया एबी ने
बता दें कि एबी आरसीबी के लिए कई साल कर आईपीएल में खेले हैं. कोहली उनके अच्छे दोस्त भी हैं. आईपीएल के इतिहास में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. लेकिन कोहल की टीम आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. शायद यही कारण रहा होगा कि एबी ने किंग कोहली को आईपीएल का GOAT नहीं बताया है. 
--- ये भी पढ़ें ---

* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: