
Ab De Villiers: एबी डिविलियर्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो आईपीएल का 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' है. मिस्टर 360* के नाम से मशहूर एबी ने जियो सिनेमा पर पूछे गए इस सवाल का जवाब दिया है. जिसमें उन्होंने विराट कोहली का नाम नहीं लिया है. एबी से सवाल किया गया और पूछा गया कि आईपीएल का 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (IPL 'GOAT) कौन है तो इसपर एबी ने रिएक्ट किया और जवाब में एम एस धोनी (MS Dhoni) का नाम लिया.
"MS Dhoni" is the GOAT of IPL 🐐💛
— Dwarkesh Dhfm (@DhfmDwarakesh) April 13, 2023
- Ab De Villiers
Slipper shot to #Dhoni haters who trolled him comparing to #Abd 😂🔥
Only one Super One MS Dhoni 🦁🔥 pic.twitter.com/cd3pwkyO1t
बता दें कि एबी ने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में 4 बार सीएसके ने आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है तो वहीं दूसरी ओर धोनी आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी की है. धोनी आईपीएल में 5000 रन भी बना पाने में सफल रहे हैं.
विराट कोहली का नाम नहीं लिया एबी ने
बता दें कि एबी आरसीबी के लिए कई साल कर आईपीएल में खेले हैं. कोहली उनके अच्छे दोस्त भी हैं. आईपीएल के इतिहास में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. लेकिन कोहल की टीम आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. शायद यही कारण रहा होगा कि एबी ने किंग कोहली को आईपीएल का GOAT नहीं बताया है.
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं