Virat Kohli-Rohit Sharma viral Moment: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे सिर्फ विराट कोहली (Vitat Kohli) ने जमकर बल्लेबाजी की. पहली पारी में कोहली ने 38 और दूसरी पारी में 76 रन की शानदार पारी खेली, भले ही कोहली भारत के लिए मैच नहीं जीता पाए लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें बेस्ट बल्लेबाज दुनिया का माना जाता है. वहीं, दूसरी पारी में जब कोहली 76 रन की सघर्ष भरी पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट रहे थे तो कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. रोहित ने जिस अंदाज में कोहली का स्वागत किया वह दिल जीतने वाला मोमेंट बनकर रह गया .
यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के
हुआ ये कि जैसे ही कोहली आउट होने के बाद पवेलियन पहुंचे, वैसे ही रोहित ने किंग का स्वागत किया और पीठ थपथपा कर उनको इस शानदार पारी के लिए बधाई दी. हालांकि कोहली और रोहित टेस्ट गंवाने से निराश जरूर दिख रहे थे लेकिन रोहित के इस जेस्चर ने फैन्स का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma appreciated Virat Kohli 🫶❤️ pic.twitter.com/QGrb0VSRFq
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 29, 2023
बता दें कि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित ने 5 रन और दूसरी पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. रोहित दोनों पारियों में नाकाम रहे. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित 31 बार बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. वहीं, कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 बार 0 पर आउट हुए हैं. सचिन तेंदुलकर भी अपने इंटरनेशनल करियर में 34 बार खाता खोले बिना ही आउट हुए थे. अब टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.
भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया है लेकिन अब सीरीज को टाई करने के लिए भारत को दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं