'Subah Bheege Badam Khate Ho Ki Nahi': बीसीसीआई ने भारतीय टीम के दो महान खिलाड़ियों गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक खूबसूरत वीडियो अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्वीटर) अकाउंट पर साझा किया है. इस वीडियो में दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे से काफी दिलचस्प सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. बातचीत के दौरान ही दोनों खिलाड़ियों के बीच टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के बारे में भी चर्चा हुई. गंभीर ने बताया कि शो के अगले मेहमान 'हिटमैन' शर्मा हैं. अगर आपके मन में उनके लिए कुछ सवाल है तो बता दीजिए. इसपर कोहली ने भारतीय कप्तान के लिए बेहद ही चुटीला सवाल किया है. उन्होंने गंभीर से रोहित से यह पूछने के लिए कहा कि क्या वह सुबह भीगे बादाम खाते हैं. जिसके बाद भारतीय हेड कोच खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाए.
दरअसल, रोहित शर्मा को अक्सर देखा जाता है कि वह बातें भूल जाते हैं. यही नहीं कोहली ने एक बार चर्चा के दौरान बताया था कि वह यात्रा के दौरान अपनी कीमती सामान भी भूल जाते हैं. गंभीर ने जब उनसे रोहित से कुछ पूछने के लिए पूछा तो उन्होंने झट से अपने कप्तान से उनकी भूलने वाली आदत पर सवाल कर लिया.
When an unstoppable force meets an immovable object—cricket's greatest paradox, personified! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) September 18, 2024
Presenting an iconic interaction between #TeamIndia Head Coach @GautamGambhir & the legendary @imVkohli 👏 👏 - By @RajalArora & @Moulinparikh#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
गौतम गंभीर: शो के अगले मेहमान रोहित शर्मा हैं. आप के हिसाब से कुछ सवाल बताईए जो मैं रोहित शर्मा से पूछूं. उनसे पहला सवाल क्या होना चाहिए?
विराट कोहली: मेरे हिसाब से रोहित के लिए यह बहुत ही सरल सवाल है कि सुबह भीगे हुए बादाम खाते हो या नहीं.
गौतम गंभीर: सुबह 11 बजे या रात के 11 बजे?
विराट कोहली: हां देखना. कहीं AM का PM ना हो जाए... तो आपके लिए यही सवाल होगा रोहित.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं