विज्ञापन

विराट कोहली ने छोड़ा लड्डू कैच तो गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन, हताशा में किया कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Virat Kohli Drops Easy Catch: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने एक आसान कैच छोड़ा जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्पिनर सुयश शर्मा हताश नजर आए.

विराट कोहली ने छोड़ा लड्डू कैच तो गेंदबाज को भी नहीं हुआ यकीन, हताशा में किया कुछ ऐसा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Virat Kohli Drop Catch: विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में आसान सा कैच टपकाया.

Virat Kohli Drop Catch: रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने एक आसान सा कैच छोड़ा दिया. विराट कोहली बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं और उनके हाथ फील्ड में सबसे सुरक्षित हैं, लेकिन जब उनसे कैच छूटा तो बेंगलुरु के स्पिनर सुयश शर्मा हताश नजर आए. यह घटना राजस्थान की बल्लेबाजी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हुई, जब ध्रुव जुरेल ने सुयश की फ्लाइटिड गेंद को सीधे लॉन्ग-ऑफ की ओर खेला, लेकिन वहां फील्डिंग कर रहे, कोहली इसे ठीक से जज नहीं कर पाए. जो कैच किसी भी खिलाड़ी के लिए रेगुलर कैच होता, वह कोहली से छूट गया. गेंद कोहली ने हाथ में नहीं आई और उनके हाथ में लटकर छिटक गई. इस दौरान सुयश विकेट से चूक गए और काफी नाराज नजर आए. यहां तक ​​कि कोहली भी हैरान दिखे. सुयश शर्मा, जिनके हाथ में तब तक गेंद आ चुकी थी, उन्होंने हताशा में अपना हाथ छिटका. लग रहा था कि वो गेंद अपने हाथ से जमीन पर पटक देंगे, लेकिन सामने अंपायर खड़े थे और सुयश ने ऐसा नहीं किया.

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की 75 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में चार विकेट पर 173 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया. बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जायसवाल ने कप्तान संजू सैमसन के साथ ओपनिंग साझेदारी में 49 रन जोड़े लेकिन पॉवरप्ले के दौरान रन गति धीमी रही. यह साझेदारी 6.5 ओवर में आई. सैमसन 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर स्पिनर क्रुणाल पांड्या की गेंद पर स्टंप हुए.

जायसवाल ने फिर रियान पराग के साथ दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. पराग 22 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जायसवाल 47 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों के सहारे 75 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार बने. हेजलवुड ने जायसवाल को एलबीडब्ल्यू किया. जायसवाल का विकेट 126 के स्कोर पर गिरा.

ध्रुव जुरेल शुरू में धीमा रहे लेकिन बाद में तेजी पकड़ते हुए 23 गेंदों पर नाबाद 35 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. शिमरॉन हेटमाएर नौ रन बनाकर आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर का शिकार बने. नीतीश राणा ने आने के साथ चौका लगाया और राजस्थान को 173 रन तक पहुंचाया. बेंगलुरु की तरफ से भुवनेश्वर, यश दयाल, हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: "मेरे आस-पास..." किन दो दिग्गजों की वजह से चमक रहे हैं अभिषेक शर्मा? जीत के बाद खुद किया खुलासा

यह भी पढ़ें: Video: अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के बाद झूम उठीं काव्या मारन, खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना, ऐसा कर जीता फैंस का दिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: