
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) द्वारा आयोजित किए जा रहे एशियाई एकादश और विश्व एकादश के मैच में कप्तानी विराट कोहली और फैफ डु प्लेसिस को दी जा सकती है. ये मैच 18 और 21 मार्च को खेले जाने हैं. ये मैच बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुररहमान की 100वीं जयंती पर आयोजित किए जा रहे हैं. बीसीबी कोहली के अलावा लोकेश राहुल के 18 मार्च को होने वाले मैच में खेलने की पुष्टि का इंतजार कर रहा है क्योंकि भारत को इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलना है. बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली, मोहम्मद शमी, शिखर धवन और कुलदीप यादव के नाम बीसीबी को भेज दिए हैं और ये खिलाड़ी एशियाई एकादश टीम का हिस्सा होंगे. इनके अलावा ऋषभ पंत और लोकेश राहुल के नाम भी भेजे गए हैं.
Reporter : What are the positives you are taking from this loss?
— Adish Shetty (@AdishShetty18) February 24, 2020
Virat Kohli : I am happy for Kane Williamson, he was out of form before this tour and he made a good comeback. NZ also got 60 points in the WTC. It's great to see him and his team smile. #NZvsIND pic.twitter.com/5x7dYuo41m
यह भी पढ़ें: कपिल देव ने केएल राहुल के बहाने खड़ा किया यह बड़ा सवाल
बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "हमें भारत से चार नाम मिले हैं. हमने अभी तक अनुबंध नहीं किया है लेकिन पंत, कुलदीप, धवन और मोहम्मद शमी खेल सकते हैं. उन्होंने कहा है कि राहुल और कोहली एक-एक मैच खेलेंगे, लेकिन वो कौन सा मैच होगा इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है." कोहली एशियाई टीम की कप्तानी कर सकते हैं,लेकिन कोहली की कप्तानी फैसला कोहली की उपलब्धता के बाद लिया जाएगा. उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान से राशिद खान, मुजीब-उर-रहमान ने हमारे साथ खेलने की मंजूरी दे दी है. नेपाल से संदीप लैमिछाने खेलेंगे जबकि श्रीलंका से हमारे पास लसिथ मलिंगा और थिसारा परेरा होंगे. बांग्लादेश से तमीम इकबाल, मुश्फीकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, महमूदुल्ला और लिटन दास होंगे."
यह भी पढ़ें: मेजबान बांग्लादेश ने एकमात्र टेस्ट में जिंबाब्वे को बड़े अंतर से दी मात
उन्होंने कहा, "मुझे याद नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका से हमारे पास तीन-चार खिलाड़ी होंगे. निश्चित तौर पर |स्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड से भी इतने ही खिलाड़ी होंगे. बेयरस्टो निश्चित तौर पर आ रहे हैं. एंगिडी, क्रिस गेल, फैफ डु प्लेसिस भी आने वाले हैं. हमारे पास विश्व के कुछ अच्छे खिलाड़ी होंगे. हम पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लेकर निश्चित नहीं हैं क्योंकि वहां पीएसएल चल रही है." दोनों एकादश इन खिलाड़ियों से चुन जाएंगी:-
एशिया एकादश : विराट कोहली (एक मैच के लिए, उपलब्धता पर निर्भर), लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शिखर धवन, तमीम इकबाल, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्तफिजुर रहमान, संदीप लैमिछाने, लसिथ मलिंगा और मुजीब-उर-रहमान.
VIDEO: पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी.
विश्व एकादश : एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फैफ डु प्लेसिस, निकोलस पूरन, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, केरन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कोटरेल, लुंगी एनगिदी, एंड्रयू टाई, मिशेल मैक्लेघन, कोच: टॉम मूडी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं