
Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल 2023 में ज़बरदस्त फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. इसी बीच उन्होंने एक ऐसा करारनामा कर दिया है जिस तक फिलहाल इस सीज़न में कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं पहुंच पाया है. दरअसल विराट कोहली आईपीएल 2023 में 300 रन का आंकाड़ा छूने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की. बता दें कि विराट कोहली पिछले तीन आईपीएल मैचों से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में जहां आरसीबी ने पंजाब और राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल की तो वहीं केकेआर के खिलाफ घर में ही बैंगलोर को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने इस मैच में 36 गेंद में 54 रनों की पारी खेली. विराट का शानदार कैच बाउंड्री लाइन पर वेंकटेश अय्यर ने पकड़ा. जिसकी काफी चर्चाएं हो रही हैं.
Virat Kohli becomes the first Indian to complete 300 runs in IPL 2023.
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2023
The Legend - King Kohli. pic.twitter.com/DVCxeXOU8C
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक सभी टीमों ने अपने आधे मुकाबले खेल लिए हैं. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं अगर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की बात करें तो ऑरेंज कैप आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस के पास है. फाफ ने अब तक खेले गए 7 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट से 422 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 333 रनों के साथ डु प्लेसिस के बाद दूसरे स्थान पर हैं. विराट के बाद चेन्नई के ओपनर डेवॉन कॉनवे हैं.जिन्होंने अब कर 314 रन बना लिए है. नंबर चार पर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. जिनके नाम 306 रन दर्ज हैं. नंबर पांच पर कोलकाता के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं जिन्होंने 1 शतक के साथ 285 रन बना लिए हैं.
वहीं इस सीज़न में अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो विराट कोहली ने 8 में से 5 मैचों में 50 या 50 से अधिक स्कोर बनाया है.
Virat Kohli in IPL 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 26, 2023
- 82*(49) vs MI
- 21(18) vs KKR
- 61(44) vs LSG
- 50(34) vs DC
- 6(4) vs CSK
- 59(47) vs PBKS
- 0(1) vs RR
- 54(37) vs KKR
5 fifties from 8 innings - Well played, King Kohli. pic.twitter.com/I1NrZp3Hww
ये भी पढें:
इस खिलाड़ी के आगे विराट की एक ना चली, बांउड्री लाइन पर ऐसे दिया झांसा, मुंह बनाकर चलते बने कोहली
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं