!['मेरा सिर घूमने लगा और मैं बेहोश हो गया', विनोद कांबली को कौन सी है बीमारी? मुश्किल घड़ी में जीसस का मिला साथ 'मेरा सिर घूमने लगा और मैं बेहोश हो गया', विनोद कांबली को कौन सी है बीमारी? मुश्किल घड़ी में जीसस का मिला साथ](https://c.ndtvimg.com/2024-12/fknc2498_vinod-kambli_625x300_12_December_24.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Vinod Kambli Breaks Silence On Health Issues: हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली दिवंगत रमाकांत आचरेकर के सम्मान में आयोजित किए गए एक समारोह में शामिल हुए थे. जहां खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे थे. यहां देखा गया था कि कांबली खुद को सही तरीके से संभाल भी नहीं पा रहे थे. जिसके बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलनी शुरू हो गई थीं. जिसपर अब उन्होंने खुद जवाब दिया है. 52 वर्षीय पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज की स्थिति अब बेहतर है, लेकिन करीब एक महीने पहले वह अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे.
कांबली के मुताबिक वह करीब एक महीने पहले यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे. हालांकि, मुश्किल के इस घड़ी में उनकी पत्नी और बच्चे उनके साथ मजबूती के साथ खड़े रहे. जिससे वह इस गंभीर बिमारी को मात देते हुए वापस अपने पैरों पर खड़ा होने में कामयाब रहे. कांबली के मुताबिक इस दौरान उनसे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अजय जडेजा भी मिलने आए थे. दोनों खिलाड़ी एक साथ टीम इंडिया के लिए शिरकत कर चुके हैं.
पूर्व क्रिकेटर ने विक्की लालवानी के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, 'मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरी पत्नी मेरा बहुत ख्याल रखती हैं. वह मुझे तीन अलग-अलग अस्पतालों में ले गईं और मुझसे कहा कि आपको फिट होना है. अजय जडेजा भी मुझसे मिलने आए थे. यह बहुत अच्छा लगा. मैं यूरिन इन्फेक्शन की समस्या से पीड़ित हूं. बिमारी के दौरान मेरे बेटे जीसस क्रिस्टीयानो ने मेरी देखभाल की और मुझे वापस अपने पैरों पर खड़ा किया. मेरी बेटी जिसकी उम्र 10 साल है और मेरी पत्नी ने मेरी काफी मदद की. यह घटना करीब एक महीने पहले घटित हुई थी. मेरा सिर घूमने लगा था और मैं बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर मुझे अस्पताल में एडमिट होना पड़ा.'
यह भी पढ़ें- महमूदुल्लाह ने बदल दिया बांग्लादेश क्रिकेट का इतिहास, छक्कों के लिए अब दुनिया बस इस बल्लेबाज को करेगी याद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं