Vijay Hazare Trophy: जो जगदीशन ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में कोई नहीं कर सका, बन गए ये 10 बड़े रिकॉर्ड

Vijay Hazare Trophy: जगदीशन (Jagdeeshan) का बल्ला बरसा, तो उसकी गूंज सोशल मीडिया पर सुनायी दी, तो रिकॉर्डों की भी बारिश आ गयी.

Vijay Hazare Trophy: जो जगदीशन ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में कोई नहीं कर सका, बन गए ये 10 बड़े रिकॉर्ड

रविवार को घरेलू क्रिकेट में तूफान लाने वाले नारायण जगदीशन

खास बातें

  • जगदीशन का तूफान, उड़ गया अरुणाचल प्रदेश
  • तमिलनाडु ने अरुणाचल को 435 रनों से रौंदा
  • जगदीशन ने खेली 277 रनों की पारी
नई दिल्ली:

खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सोमवार को सोमवार को तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों के अंतर से धो दिया. तमिलनाडु के 2 विकेट पर 506 रनों के जवाब में अरुणाचल प्रदेश की टीम 71 रन बनाकर आउट हो गयी. और तमिलनाडु के अरुणाचल प्रदेश को रौंदने में योगदान दिया उसके ओपनर जगदीशन (Jagdeeshan) और साई सुदर्शन ने, जिन्होंने क्रमश: 277  और 154 रन की पारी खेली. खासकर विकेटकीपर जगदीशन के  तूफान में अरुणाचल के गेंदबाज उड़ गए. और उन्होंने ऐसा लिस्ट ए (50 ओवरों के अंतरराष्ट्रीय/घरेलू वनडे मैच) में वह रिकॉर्ड बना डाला जो इतिहास में पहले कोई बल्लेबाज नहीं कर सका. 

SPECIAL STORIES: 

277 रन बनाकर बल्लेबाज़ ने मचाया क्रिकेट जगत में तहलका, 15 तूफानी छक्के लगाकर गेंदबाज़ों को किया बेहाल


 सूर्यकुमार यादव ने तोड़ दिया कोहली का यह विराट रिकॉर्ड, बाकी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज

कुछ ऐसे दिग्गज और फैंस ने सूर्यकुमार यादव की पारी पर जमकर लुटाई तारीफ

1. जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार पांच शतक बनाने वाले इतिहास के पहले पुरुष बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले तीन बल्लेबाजों ने लगातार चार शतक बनाए थे. यह कारनामा कुमार संगाकारा (2014015), एल्विरो पीटरसन (2015-16) और देवदत्त पडिक्कल (2020-21) ने किया था. इन तीनों को अब जगदीशन ने पीछे छोड़ दिया है. 

2. तमिलनाडु ने मैच में 2 विकेट पर 506 रन बनाए. इसी के साथ ही वह लिस्ट ए में पांच सौ से ऊपर का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गयी.  इससे पहले इंग्लैंड ने इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 498 का स्कोर खड़ा किया था. 

3.  जगदीशन ने अपने दोहरे शतक के लिए 114 गेंद खेलीं. यह लिस्ट ए क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज दोहरा शतक है. इससे पहले पिछले साल ट्रेविस हेड ने क्वींसलैंड के लिए खेलते हुए मार्श वनडे कप में इतनी ही गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा था. 

4. जगदीशन ने खेली कुल 141 गेंदों की पारी में 196.45 का स्ट्राइक-रेट निकाला. पुरुष की लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरे शतक के लिए यह सबसे  बड़ा स्ट्राइक-रेट है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ट्रेविस हेड (181.1) के नाम पर था, जब उन्होंने पिछले साल 127 गेंदों पर 230 रन बनाए थे. इन दोनों से पहले लिस्ट ए में 36 दोहरे शतक बने थे, लेकिन किसी का भी स्ट्राइक-रेट 175 से ज्यादा नहीं था.

5. जगदीशन और साई सुदर्शन ने प हले विकेट के लिए 416 रन की साझेदारी की. लिस्ट ए क्रिकेट में चार सौ से ऊपर की साझेदारी करने वाली यह पहली जोड़ी है. पिछला रिकॉर्ड (372) गेल और मार्लोन सैमुअल्स के नाम था, जो उन्होंने 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए बनाया था. 

6. अरुणाचल प्रदेश के चेतन आनंद ने दस ओवर में 114 रन दिए. यह पुरुषों की लिस्ट ए क्रिकेट में किसी बॉलर की सबसे ज्यादा पिटायी है. इससे पहले साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैच में मिक लुइस ने 113 रन दिए थे. चेतन ने 114 में से 88 रन जगदीशन के बल्ले से खाए. 

7. जगदीशन के पांच शतक जारी विजय हजारे ट्रॉपी में किसी बल्लेबाज द्वारा किसी संस्करण में बनाए सबसे ज्यादा शतक हैं. इससे पहले विराट कोहली (2008-09), देवदत्त पडिक्कल (2020-21), पृथ्वी शॉ (2020-21), ऋतुराज गायकवाड़ (2021-22) ने चार-चार शतक बनाए थे. 

8. जगदीशन ने खेली 277 रनों की पारी में कुल 15 छक्के लगाए. यह विजय हजारे टूर्नामेंट के मैच की किसी एक पारी में एक बल्लेबाज के सबसे ज्यादा छक्के हैं. इससे पहले यशस्वी जयसवाल (12) ने 2019-20 में झारखंड के खिलाफ जड़े थे, जब उन्होंने 203 रन बनाए थे. 

9.  जगदीशन अभी तक टूर्नामेंट में 799 रन बना चुके हैं. यह विजय हजारे के किसी भी संस्करण में दूसरे नंबर का स्कोर है. एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन (827) का रिकॉर्ड पृथ्वी शॉ के नाम पर है, जो उन्होंने साल 2020-21 में बनाया था. 

10. तमिलनाडु मुकाबाल 435 रनों के अंतर से जीता. यह पुरुष लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. पिछला रिकॉर्ड 346 रन का था, जो सॉमरसेट ने साल 1990 में बनाया था, जब उसने डेवोन को 67 पर आउट कर दिया. सॉमरसेट की टीम 4 विकेट पर 413 रन का बचाव कर रही थी. 

ये भी पढ़े- 

भारतीय प्लेयर्स को विदेशी लीग में खिलाने की चर्चा पर Dravid को मिला Shastri और Zaheer Khan का साथ

ये 5 क्रिकेटर हैं नयी चयन समिति के सदस्य बनने के लिए सबसे उपयुक्त, नजर दौड़ा लें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पोर्ट्स से जुड़ी हर एक खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi