
Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking : पाकिस्तान सुपरलीग (PSL 2025) में बवाल मच दिया. दरअसल, पीएसएल के 13वां मैच इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान (Multan Sultans vs Islamabad United) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने विरोधी टीम के गेंदबाज पाकिस्तान में 'चाचा' नाम से मशहूर इफ्तिखार अहमद पर बईमानी का आरोप लगा दिया जिसके बाद मैच में बवाल मच गया. हुआ ये कि इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर में इफ्तिखार अहमद गेंदबाजी करने आए और स्ट्राइक पर कॉलिन मुनरो मौजूद थे. ऐसे में इफ्तिखार अहमद की एक गेंद को खेलने के तुरंत बाद कॉलिन मुनरो ने अंपायर की ओर इशारा किया कि गेंदबाज ने पूरी तरह हाथ घूमाकर गेंद नहीं फेंकी है बल्कि चकिंग करते हुए गेंद फेंकी है. मुनरो की शिकात सुनते ही गेंदबाज पूरी तरह से भड़क गए और बल्लेबाज के साथ बहस करने लगे.
इफ्तिखार अंपायर के पास जाकर बहसबाजी करने लगे. तो वहीं, दूसरी ओर मुल्तान सुल्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने इस दौरान अपना आपा खो दिया और बल्लेबाज से भिड़ने लगे, बल्लेबाज के गेंदबाज और कप्तान ने घेर लिया और उनके साथ बहसबाजी करने लगे. हालांकि अंपायर ने बीच में आकर खिलाड़ियों को रोकने की कोशिश की.
काफी देर कर खेल रूका रहा और खिलाड़ियों के बीच बहस होते रही. बाद में फिर मामला शांत हुआ लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो गया है. हालांकि कॉलिन मुनरो की इस शिकायत के बाद मैच रेफरी ने क्या फैसला किया है, इसके बाद में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फैन्स खिलाड़ियों के बर्ताव को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं
Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking in PSL game.
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 23, 2025
pic.twitter.com/OujiNbxN19
वहीं, मैच के बात करें तो मुल्तान सुल्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 5 विकेट पर 168 रन बनाए जिसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही. Colin Munro ने 45 रन और एंड्रीस गौस ने 80 रन की पारी खेलकर इस्लामाबाद यूनाइटेड को जीत दिला दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं