विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

VIDEO: निर्णय से खफा हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स में दे मारा बल्ला, अंपायरिंग को लेकर कही यह बड़ी बात

Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI: मैच के बाद भारतीय कप्तान ने अंपायरिंग को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह मैच हमारे लिए बहुत ही ज्यादा  सीखने वाला रहा. क्रिकेट के अलावा जिस तरह मैच में अंपायरिंग हुई, उससे हम बहुत ही ज्यादा हैरान हैं

VIDEO: निर्णय से खफा हरमनप्रीत कौर ने स्टंप्स में दे मारा बल्ला, अंपायरिंग को लेकर कही यह बड़ी बात
Bangladesh Women vs India Women, 3rd ODI: हरमनप्रीत कौर ने अंपायर के फैसले पर जमकर गुस्सा दिखाया
नई दिल्ली:

एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुक्रवार को ढाका के नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टाई झेलने को मजबूर होना पड़ा. जीत के लिए 225 रनों का पीछा कर रही भारतीय टीम का स्कोर एक समय पर चार विकेट पर 191 रन था, लेकिन उसके आखिरी 5 विकेट सिर्फ 34 रन  पर गिर गए. हालांकि, भारत के लिए हरलीन देओल ने 77 और स्मृति मंधाना ने 59 रन बनाए, लेकिन एक बार विकेटों का गिरना शुरू हुआ, तो रॉड्रिगेज एक छोर पर अकेली रह गईं. और मुकाबला टाई हुआ, तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) का गुस्सा बांग्लादेश के अंपायरों पर भड़का और उन्होंने काफी कुछ कहा. 

SPECIAL STORY:

फील्डिंग कोच ने बताया कि किस अहम फैक्टर के चलते विराट रहे शतक बनाने में कामयाब

लेकिन कहने से ज्यादा इसका असर दिखाई पड़ा, जब हरमनप्रीत नादिरा अख्तर की लेग स्टंप के बाहर जाती गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दी गईं. और इस फैसले से हरमनप्रीत इतना ज्यादा गुस्से से भर गईं कि उन्होंने बल्ले को स्टंप्स पर दे दे मारा. और आउट होने के बाद पवेलियन जाते हुए उन्होंन अंपायर को जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने अंपायरिंग को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह मैच हमारे लिए बहुत ही ज्यादा  सीखने वाला रहा. क्रिकेट के अलावा जिस तरह मैच में अंपायरिंग हुई, उससे हम बहुत ही ज्यादा हैरान हैं. उन्होंने कहा कि अगली बार जब हम बांग्लादेश आएंगे, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम इस तरह की अंपायरिंग से निपट सकें और हालात के अनुसार खुद को तैयार कर सकें.भारतीय कप्तान बोलीं कि बल्लेबाजी के दौरान हमने मैच को नियंत्रित कर लिया था, लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा कि बहुत ही खराब अंपायरिंग हुई. और हम अंपायरों के कुछ फैसलों से बहुत ही ज्यादा निराश हैं. हरमन अपनी बात कहने में यहीं ही नहीं रुकीं. उन्होंने बांग्लदेश क्रिकेट बोर्ड को शर्मसार करते हुए कहा कि आखिर में मैं कहूंगी कि भारत के हई गमीशन भी यहां. मैं उम्मीद करती हूं कि आप उनहें यहां आमंत्रित कर सकते थे, लेकिन यह भी ठीक है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
* विराट तोड़ सकते हैं सचिन के रन और शतकों का रिकॉर्ड, पूर्व ओपनर जाफर ने वजहें भी गिना दी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: