विज्ञापन

IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे KKR के ये 5 खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बाद टीम से पत्ता कटना तय!

5 Players KKR Should Release Ahead Of IPL 2026: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बाहर हो चुकी है. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ये पांच खिलाड़ी आगामी सीजन से पहले केकेआर की टीम से बाहर हो सकते हैं.

IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे KKR के ये 5 खिलाड़ी, खराब प्रदर्शन के बाद टीम से पत्ता कटना तय!
Venkatesh Iyer

5 Players KKR Should Release Ahead Of IPL 2026: केकेआर के फैंस को उम्मीद थी कि जारी सीजन में भी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने पास रखने में कामयाब रहेगी, लेकिन ऐसा न हो सका. आईपीएल के 18वें सीजन का 58वां मुकाबला बीते कल (17 मई 2025) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. फैंस को उम्मीद थी कि रहाणे एंड कंपनी इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को जीवित रखेगी. मगर उनको किस्मत का साथ नहीं मिला और यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. नतीजन दोनों टीमों को एक-एक अंकों के साथ संतोष करना पड़ा. जिसके साथ ही उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया है. 

आईपीएल के 18वें सीजन में फ्रेंचाइजी को अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों से उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फ्रेंचाइजी इन बड़े खिलाड़ियों से जल्द ही किनारा ले सकती है. जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

वेंकटेश अय्यर

केकेआर की टीम ने मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था. मगर जब वह नीलामी में उतरे तो उनपर रिकॉर्ड 23.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाते हुए अपने बेड़े में शामिल किया. मगर खेल के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. अपनी टीम के लिए वह 11 मुकाबलों में सिर्फ 142 रन ही बना पाए. इसके अलावा जारी सीजन में उन्होंने एक बार भी गेंदबाजी नहीं की. ऐसे में बेहद कम उम्मीद नजर आ रही है कि फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए उन्हें इतनी भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में जगह देने वाली है. 

क्विंटन डी कॉक 

केकेआर की टीम ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक को काफी उम्मीद के साथ अपने बेड़े में शामिल किया था. मगर वह उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर पाए. आईपीएल के 18वें सीजन में उनके नाबाद 97 रनों की पारी को छोड़ दें तो बाकी अन्य मौकों पर वह गेंदबाजों के सामने जूझते हुए ही नजर आए. नतीजन टीम को उन्हें कुछ मुकाबलों से बाहर भी करना पड़ा. जारी सीजन में डी कॉक के लगातार फ्लॉप प्रदर्शन को देख शायद ही अगले सीजन के लिए फ्रेंचाइजी अब उनपर भरोसा जताए. 

रोवमैन पॉवेल

कैरेबियन विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को केकेआर की टीम ने 1.5 करोड़ की धनराशि में खरीदा था. मगर खेल के दौरान उन्हें बेहद कम मुकाबलों में ही जलवा दिखाने का मौका मिला. केकेआर के पास जबतक आंद्रे रसेल जैसा पिच हीटर है. प्लेइंग इलेवन में उनको मौका मिलने की संभावना बेहद कम है. ऐसे में फ्रेंचाइजी अगले सीजन में उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है.

मोईन अली

मोईन अली का हाल भी कुछ रोवमैन पॉवेल जैसा ही है. जारी सीजन में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है. मगर सुनील नरेन के रहते हुए उनको टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है. इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्हें काफी कम मौके दिए गए हैं. ऐसे में प्लान के तहत फ्रेंचाइजी अगले सीजन में उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी पर दाव लगा सकती है. टीम की कोशिश रहेगी कि वह किसी विशेषज्ञ स्पिनर को अपने साथ जोड़े. 

रिंकू सिंह 

नाम चौंकाने वाला है, मगर सच है. फ्रेंचाइजी को इस बल्लेबाज से काफी उम्मीद थी. मगर उन उम्मीदों पर वह बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं. रिंकू के खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि में रिटेन किया था. मगर वह खेल के दौरान 10 पारियों में केवल 197 रन ही बना पाए, जो उनकी मौजूदा छवि के हिसाब से काफी खराब है.

यह भी पढ़ें- कभी माना जाता था पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य, मगर ऐसी हुई नफरत कि अब अपने बेटे को भी नहीं बनाना चाहता है क्रिकेटर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com