विज्ञापन

Women's U19 T20 WC : वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली गेंदबाज बनीं

Vaishnavi Sharma Hattrick:  वैष्णवी की घातक गेंदबाजी के कारण मलेशिया की पूरी टीम केवल 31 रन पर आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम ने 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर मैच को जीत लिया. 

Women's U19 T20 WC : वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाली भारत की पहली गेंदबाज बनीं
Vaishnavi Sharma record in ICC Under 19 Womens T20 World Cup 2025

Vaishnavi Sharma record : अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप ( ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2025) में भारत की स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने कमाल करते हुए मलेशिया के खिलाफ मैच में तूफानी गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने में सफल रही. 5 विकेट हॉल करने के क्रम में वैष्णवी शर्मा  ने हैट्रिक विकेट लेने में भी सफलता हासिल की. वैष्णवी शर्मा महिला अंडर-19 विश्व कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गईं हैं. Vaishnavi Sharma को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.  वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया की पारी के 14वें ओवर में यह कमाल किया और लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी करने में सफल रहीं. बता दें कि  वैष्णवी की घातक गेंदबाजी के कारण मलेशिया की पूरी टीम केवल 31 रन पर आउट हो गई. जिसके बाद भारतीय टीम ने 2.5 ओवर में 32 रन बनाकर मैच को जीत लिया. 

भारत की स्पिनर वैष्णवी ने मलेशिया की नूर एन, नूर इस्मा डानिया और सिति नजवाह को लगातार तीन गेंद पर आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. वहीं, टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा कारनामा केवल तीन ही खिलाड़ियों ने किया है. बता दें कि मैच में वैष्णवी ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 5 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहीं. पिछले हफ्ते, गत चैंपियन भारत ने वेस्टइंडीज पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की.

ग्वालियर की रहने वालीं हैं वैष्णवी शर्मा

 वैष्णवी शर्मा का ताल्लुक ग्वालियर से है. 19 वर्षीय खिलाड़ी का जन्म ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था और वह चंबल क्षेत्र से खेलने वाली पहली क्रिकेटर भी हैं. वह 2022-23 में जूनियर डोमेस्टिक सीजन में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर के लिए जगमोहन डालमिया ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं.   वैष्णवी ने महज पांच साल की उम्र में ही खेलना शुरू कर दिया था.

हैट्रिक लेने पर क्या बोलीं वैष्णवी

वैष्णवी शर्मा ने हैट्रिक लेने के बाद कहा, " मैंने कल रात इसके बारे में सपना देखा था और कल्पना की थी कि मैं कैसे विकेट लूंगा. एक सरल योजना थी; मैं परिस्थितियों और बल्लेबाज के अनुसार गेंदबाजी करना चाह रही थी.  स्टंप लाइन पर आक्रमण करना मेरी योजना रही थी. "

संक्षिप्त स्कोर: मलेशिया 14.3 ओवर में 31/10 (नूर आलिया हेयरुन 5; वैष्णवी शर्मा 5-5) 2.5 ओवर में भारत 32/0 (गोंगडी त्रिशा 27, जी कमलिनी 4) से 10 विकेट से हार गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: