
Shastri on vaibhav Suryavanshi: एक तरफ इंग्लैंड में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) अंग्रेज बॉलरों का बैंड बजाए हुए हैं, जूनियर टीम (अंडर-19) में इसकी जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी (Vabhav Suryavanshi) ने अपने कंधों पर ले ली है. शनिवार को अंडर-19 वनडे इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ने के बाद दिग्गजों के बीच वैभव की भी चर्चा है. अब पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने खुलासा किया है कि वैभव पर विज्ञापन के ऑफरों की बाढ़ सी आ गई है. साथ ही, शास्त्री ने कहा कि राजस्थान के हेड कोच राहुल द्रविड़ इस लेफ्टी बल्लेबाज के मेन्टॉर हैं और वैभव का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी द्रविड़ ने अपने ऊपर ले ली है.
सचिन, विराट, रोहित या सुनील गावस्कर नहीं, इस भारतीय क्रिकेटर से वैभव सूर्यवंशी को मिलती है प्रेरणा
बर्मिंघम टेस्ट में कमेंट्री कर रहे शास्त्री ने श्रीलंकाई दिग्गज से बातचीत में कहा, वैभव के पास पहले से ही विज्ञापन के प्रस्ताव की बाढ़ है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इन्हें कैसे नियंत्रित करते हैं. अच्छी बात यह है कि सलाह के लिए वैभव के पास द्रविड़ जैसा दिग्गज है. वह उनके मेन्टॉर और कोच हैं. वह उन्हें जमीन पर रख रहे हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में वह क्या शानदार प्रतिभा हैं.'
शास्त्री ने आगे कहा, 'यह वह बात है कि इस उम्र में यह बहुत ही जरूरती होता है. भारत में आपको हमेशा ही से 16, 17 या 18 साल की उम्र में टैलेंट मिल सकता है. इस मामले में सचिन ने एक मानक स्थापित किया. मगर, महम बात यह है कि ये प्रतिभाशाली खिलाड़ी 23 या 24 साल की उम्र में खुद को कहां खड़ा पाते हैं. इनमें से ज्यादातर 'गायब' हो जाते हैं. इसीलिए खिलाड़ी विशेष खुद को या उसके कैसे नियंत्रित किया जाता है, यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है'
अब नजर दोहरे शतक पर
शनिवार को चौथे अंडर-19 वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 143 रन की पारी खेलने वाले वैभव का वीडियो BCCI ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया था. इसमें वैभव ने कहा, 'मुझे शुभमन गिल से काफी प्रेरणा मिली. शतक और दोहरा शतक बनाने के बाद भी वह खेलते रहे और टीम को आगे ले जाते रहे.' उन्होंने कहा, 'मैंने महसूस किया कि मैं और बड़ी पारी खेल सकता था क्योंकि बहुत समय बाकी बचा था. करीब 20 ओवर बाकी बचे थे. एक खराब शॉट ने पारी का अंत कर दिया. मेरी नजर अब दोहरे शतक पर है और मैं अगली बार लंबी पारी खेलने की कोशिश करूंगा'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं