
This fantastic delivery from Kamlesh Nagarkoti that ripped out off-stump and sealed India's place in the #U19CWC semis was voted yesterday's @Nissan Play of the Day!
— ICC (@ICC) January 27, 2018
Watch and vote each day at https://t.co/omsDy1R5hV! pic.twitter.com/f99Y60X9yG
अब यह तो आप जानते ही हैं कि पिछले दिनों हुई आईपीएल नीलामी में कैसे अनजाने चेहरों ने कमाई के मामले में नामी-गिरामी और दिग्गज खिलाड़ियों को पानी पिलाकर रख दिया. इन्हीं में से रहे कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी, जिनकी दुनिया चंद दिनों के भीतर ही ऐसी हो गई, जिसके बारे में इन्होंने विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले शायद एक बार को ख्वाब में भी न सोचा हो. और शायद ही क्रिकेटप्रेमियों ने यह सोचा है कि कमलेश नागरकोटी 3.20 और शिवम मावी आईपीएल नीलामी में 3.00 करोड़ रुपये हासिल करेंगे.
Indian U19 bowler Kamlesh Nagarkoti goes to Kolkata Knight Riders for £325,900 in his maiden IPL season. He was more expensive than Moeen Ali, Kame Williamson, Jason Roy and Mohammed Shami pic.twitter.com/TJFDI8AvAp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) January 27, 2018
यह भी पढ़ें : IND vs PAK U19 WC: फाइनल में पहुंचने के बाद राहुल द्रविड ने मनाया जश्न, खिलाड़ी दिखे फैन्स के साथ
ये दोनों ही इन दोनों न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा हैं और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले खेलने मैदान पर उतरेंगे. ये दोनों ही उदीयमान सीमर टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान तब चर्चा में आए, जब इन्होंने 145 किमी/घंटा की रफ्तार निकालकर सभी को हैरान कर दिया था. लेकिन इस बात को सबसे पहले नोटिस किया भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने और उन्होंने ही इन दोनों को लेकर सबसे पहले ट्वीट किया.
@imVkohli @VVSLaxman281 @BCCI keep an eye on two under 19quicks ..mavi and nagarkotti ..bowling at 145 in newzealand ..brilliant ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) January 14, 2018
VIDEO : शिवम मावी के इस चटकाए विकेट के देखिए.
वास्तव में यह सौरव गांगुली का इन दोनों के बारे में किया गया ट्वीट ही था, जिसने इन दोनों के क्रिकेटप्रेमियों और क्रिकेट के बाजार में हॉट प्रॉपर्टी में तब्दील कर दिया. नतीजा यह रहा कि आईपीएल नीलामी में दोनों ही करोड़ों बटोरकर ले गए. अब शनिवार को इन दोनों पर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजरें लगी होंगी कि क्या ये दोनों कंगारू जूनियरों को अपनी स्पीड से हैरान कर पाएंगे. और क्या ये खुद को मिली कीमत और प्रशंसा पर खरे उतरेंगे.Shivam Mavi's top-notch inswinging yorker against PNG was voted as yesterday's #U19CWC @Nissan Play of the Day!
— ICC (@ICC) January 17, 2018
Watch out for today's nominees after #SAvWI at https://t.co/omsDy1R5hV! pic.twitter.com/GGUQjhwrdj
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं