विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2018

ऑस्‍ट्रेलिया के टिम पेन ने इस खिलाड़ी को बताया एमएस धोनी से बेहतर विकेटकीपर बल्‍लेबाज

ऑस्‍ट्रेलिया के टिम पेन ने इस खिलाड़ी को बताया एमएस धोनी से बेहतर विकेटकीपर बल्‍लेबाज
टिम पेन ने कहा है कि मौजूदा समय में बटलर अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार खेले बटलर
सीरीज में उन्‍होंने एक शतक के साथ 275 रन बनाए
कहा, इस समय बटलर अपने सर्वश्रेष्‍ठ फॉर्म में हैं
मैनचेस्टर:

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्‍तान टिम पेन का मानना है कि मौजूदा समय में इंग्‍लैंड के जोस बटलर दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ विकेटकीपर बल्‍लेबाज हैं. वे इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी से भी आगे निकल गए हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी को लंबे समय तक वनडे क्रिकेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज माना जाता रहा है लेकिन पेन की राय में बटलर ने उन्‍हें (धोनी को) पीछे छोड़ दिया है. बटलर अभी शानदार फॉर्म में है और उन्होंने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पर इंग्लैंड की 5-0 की एकतरफा जीत में अहम भूमिका निभाई. सीरीज के आखिरी मैच को उन्होंने अकेले दम पर नाबाद 110 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को जीत दिलाई. बटलर ने इस सीरीज में शतकीय पारी के अलावा नाबाद 91 और नाबाद 54 रन की पारियों के बूते 275 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने दिया भारतीय तेज आक्रमण को लेकर यह 'बड़ा बयान'

पेन ने बटलर के बारे में पूछे जाने पर कहा , ‘वह अच्छा है , मौजूदा समय में बहुत अच्छा है. वह वनडे में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज है. मुझे नहीं लगता है कि दुनिया में उसके स्तर का कोई दूसरा विकेट कीपर बल्लेबाज है.’ उन्होंने कहा, ‘धोनी भी अच्छे खिलाड़ी है , लेकिन मौजूदा समय में बटलर अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. वह एकदिवसीय मैच को अच्छे से समझते हैं. उन्हें अपने मजबूत पक्ष के बारे में पता है.’ आईपीएल में खेलने के बाद बटलर के खेल में काफी बदलाव आया है. राजस्थान रायल्स टीम लिए उन्होंने आईपीएल में लगभग 600 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: चेन्‍नई की जीत के बाद MS धोनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ..

गौरतलब है कि इससे पहले, इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन भी जोस बटलर को विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में काफी ऊंचा आंक चुके हैं. उन्‍होंने एक ट्वीट करते हुए क्रिकेटप्रेमियों से इस बारे में राय मांगी थी कि टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी और इंग्‍लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर में किसे शॉर्टर फॉर्मेट की टीम में  चुना जाए.वॉन ने ट्वीट में लिखा था, 'आपकी राय जानना चाहता हूं. आपको अपनी टीम में इन दोनों में किसी एक को चुनना है...मौजूदा फॉर्म के आधार पर आप किसे चुनने जा रहे हैं! एमएस धोनी या जोस बटलर.' हालांकि वॉन का यह ट्वीट धोनी के प्रशंसकों को रास नहीं आया था और उन्‍होंने इसके लिए इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान को आड़े हाथ लिया था. वॉन को ट्रोल करते हुए धोनी के फैंस ने लिखा था, 'धोनी भगवान हैं जबकि जोस बटलर इंसान.'

वीडियो: पुजारा बोले, धोनी और कोहली में जीत की भूख है कॉमन

बल्‍लेबाजी औसत में धोनी और स्‍ट्राइक रेट में बटलर आगे
दोनों खिलाड़ि‍यों के बल्‍लेबाजी रिकॉर्ड को देखें तो एमएस धोनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 51.38 के औसत से 9967 रन (स्‍ट्राइक रेट 88.41) बनाए हैं. इस दौरान उन्‍होंने 10 शतक और 67 अर्धशतक जमाए हैं. दूसरी ओर, जोस बटलर ने अब तक 114 वनडे खेले हैं और इसमें 40.67 के औसत से 3091 रन (स्‍ट्राइक रेट 117.53) बनाए हैं. बटलर अब तक छह शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com