विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

चोट के बावजूद क्रीज पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन

ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे.

चोट के बावजूद क्रीज पर उतरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन.
जोहानिसबर्ग: ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टिम पेन दाएं हाथ के अंगूठे में चोट के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे. विकेटकीपर पेन का अंगूठा शनिवार को चैड सायर्स की गेंद पर चोटिल हो गया था. वह दर्द से कराह उठे और उन्हें टीम फिजियोथेरेपिस्ट डेविड बीकले ने तुरंत उपचार दिया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट में बताया गया है कि उनके अंगूठे में हल्का फ्रैक्चर है. स्टीव स्मिथ पर केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़खानी मामले के कारण प्रतिबंध लगने के बाद पेन को कप्तान नियुक्त किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: