
Tilak Verma Big Statement: टीम इंडिया के युवा स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, पूरी दुनिया किंग कोहली के कवर ड्राइव की दीवानी है. वो जिस खूबसूरती के साथ गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हैं. उसे देख वहां उपस्थित हर शख्स खुशी से झूम उठता है. यही वजह है कि स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने कहा, 'मैं विराट कोहली भाई का कवर ड्राइव शॉट उधार लेना चाहता हूं.'
कौन हैं तिलक वर्मा?
तिलक वर्मा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल लेवल पर वह भारतीय टीम की तरफ से 29 मुकाबलों में शिरकत भी कर चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से वनडे की चार पारियों में 22.67 की औसत से 68 एवं टी20 की 24 पारियों में 49.93 की औसत से 749 रन निकले हैं. युवा बल्लेबाज ने वनडे में एक अर्धशतक, जबकि टी20 में दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.
Tilak Verma said - "I want to borrow Virat Kohli bhai's cover Drive shot". (Star Sports). pic.twitter.com/2Sw0ICenoB
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 10, 2025
आईपीएल के 18वें सीजन में तिलक का रहा जलवा
आईपीएल 2025 के स्थगित किए जाने से पहले मुंबई इंडियंस की तरफ से शिरकत करते हुए तिलक वर्मा जबर्दस्त लय में नजर आ रहे थे. टूर्नामेंट में उन्होंने एमआई की तरफ से कुल 12 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच नौ पारियों में 35.14 की औसत से 246 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले.
तिलक वर्मा का आईपीएल करियर
बात करें तिलक वर्मा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की प्रतिष्ठित लीग में अबतक कुल 50 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 47 पारियों में 38.94 की औसत से 1402 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम आठ अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' के कारण... होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं