विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

IPL के इस सीजन में जोंटी रोड्स नहीं यह खिलाड़ी होगा मुंबई इंडिया का फील्डिंग कोच  

मुंबई इंडियंस ने कहा कि रोड्स अब अपने निजी व्यवसाय को अधिक समय देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी.

IPL के इस सीजन में जोंटी रोड्स नहीं यह खिलाड़ी होगा मुंबई इंडिया का फील्डिंग कोच  
जोंटी रोड्स 2009 से मुंबई इंडियंस से जुड़े थे.
मुंबई: मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स के स्थान पर न्यूजीलैंड के जेम्स पामेंट को अपना नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. रोड्स 2009 से मुंबई इंडियंस से जुड़े थे. उन्होंने 9 सत्र इस टीम के साथ बिताए.

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी : जोंटी रोड्स ने इन 2 भारतीय क्रिकेटरों को बताया टॉप फील्डर, सचिन का कैच यादगार लम्हा

मुंबई इंडियंस ने बयान में कहा कि रोड्स अब अपने निजी व्यवसाय को अधिक समय देना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. इस आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक आकाश अंबानी ने रोड्स के योगदान को 'अमूल्य' करार दिया. आकाश अंबानी ने कहा, 'जोंटी मुंबई इंडियंस की मजबूती और ऊर्जा का आधार थे.उनके योगदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है.'

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


उन्होंने कहा, 'जेम्स न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ फील्डिंग विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुके हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव है. जिस तरह से जेम्स ने 2014 में चैंपियंस लीग टी-20 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट को कोचिंग दी उससे हम प्रभावित थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com