विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2020

भारत के खिलाफ यह मैच आखिरी सांस तक मेरा सबसे बड़ा दुख बना रहेगा, पाकिस्तान पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने कहा

इमरान नजीर (Imran Nazir) ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लिए अपने बूते यह मैच जिताना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उनकी यह नाकामी अभी भी उन्हें बहुत ज्यादा सालती है. इमरान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत में कहा कि क्रिकेट के पहलू से यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख बना रहेगा.

भारत के खिलाफ यह मैच आखिरी सांस तक मेरा सबसे बड़ा दुख बना रहेगा, पाकिस्तान पूर्व ओपनर इमरान नजीर ने कहा
पाकिस्तान के पूर्व ओपनर इमरान नजीर
  • इमरान को सोने नहीं देता यह मुकाबला
  • रात भर करवटें बदलते रहते हैं इमरान
  • मैं इस मैच को कभी नहीं दिल से निकाल पाऊंगा-इमरान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इमरान नजीर (Imran Nazir) दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं. हालांकि, यह बात अलग है कि जैसी उम्मीदें उनसे लगाई गई थीं, वह उन पर खरे नहीं उतरे. यहां तक कि देश के लिए ज्यादा क्रिकेटर नहीं खेल सके, लेकिन इस बाद से ज्यादा उन्हें किसी और बात का मलाल है, जो भारत से जुड़ा हुआ है. इमरान नजीर (Imran Nazir) ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में साल 2007 में खेले गए टी- वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को न जिता पाना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा मलाल है और उनकी आखिरी सांस तक यह उनका  सबसे बड़ा दुख बना रहेगा. याद दिला दें कि उस फाइनल मुकाबले में नजीर (Imran Nazir) ने रॉबिन उथप्पा के थ्रो पर रन आउट होने से पहले 14 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. इस बहुत ही रोमांचक मुकाबले में भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को 5 रन से  हराकर पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का गौरव हासिल किया था. 

इमरान ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के लिए अपने बूते यह मैच जिताना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और उनकी यह नाकामी अभी भी उन्हें बहुत ज्यादा सालती है. इमरान ने एक पाकिस्तानी वेबसाइट से बातचीत में कहा कि क्रिकेट के पहलू से यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख बना रहेगा. यह मुकाबला मुझे मेरी आखिरी सांस तक परेशान करता रहेगा.  पूर्व ओपनर ने कहा कि हमारे पास इतिहास रचने का मौका था. निजी नजरिए से कहूं, तो मुझे अपने बूते यह मैच पाकिस्तान को जिताना चाहिए था. मैं ऐसा आईएसएल में भी कर चुका था. जब बल्ले पर बीचो-बीच गेंद आती है, तो बल्लेबाज को बहुत कॉन्फिडेंस रहता है. 

इमरान ने कहा कि उस समय में बहुत ही अच्छी बैटिंग कर रहा था, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं रन आउट हो गया और फिर यहां से धीरे-धीरे पाकिस्तान के हाथों से मैच फिसल गया. और यह मुझे आज भी कचोटता है. उन्होंने कहा कि पहले टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचना, उस तरह की भीड़ और माहौल ये ऐसी बाते हैं, जिन्हें आप हमेशा याद करते हो. ये ताउम्र आपके साथ चलती हैं. मैं जानता था कि उस दिन जो भी बेहतर करेगा, जीतेगा. एक अच्छा खिलाड़ी वह होता है, जो इतने बड़े मौके पर अपने देश के लिए असाधारण प्रदर्शन करता है. 

इमरान ने कहा कि मैंने टीम को अच्छी शुरुआत दे दी थी और एक मजबूत साझेदारी हो चुकी थी, लेकिन मैच के आखिरी में इसी का महत्व है कि आप इसे कैसे फिनिश करते हो. हम शानदार तरीके से समापन नहीं कर सके. यह सब खेल का हिस्सा है और यह बहुत ही बेहतरीन टूर्नामेंट था. बाकी देशों के मुकाबले पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खुद को अच्छी तरह ढाल लिया था. कारण यह था कि हमारे घरेलू टर्नामेंटों से हमें मदद मिली. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com