विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2015

यह मेरा अंतिम वर्ल्‍ड कप है : डेल स्टेन

यह मेरा अंतिम वर्ल्‍ड कप है : डेल स्टेन
सिडनी:

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने शुक्रवार को कहा कि, वह सम्भवत: अपने अंतिम विश्वकप में खेल रहे हैं।

स्टेन ने कहा, कि अगली बार जब विश्वकप आयोजित होगा, तब वह 36 साल के हो चुके होंगे और एक तेज गेंदबाज होने के नाते वह खुद को उस समय की टीम में नहीं देखते। स्टेन ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को वेस्टइंडीज के साथ जारी आईसीसी विश्वकप-2015 के पूल-बी मुकाबले से पहले यह बात कही।

स्टेन ने कहा, 'मुझे सिडनी में हमेशा से खेलना पसंद रहा है। यह एक शानदार मैदान है। मुझे खुशी है कि मैं अपने करियर के अंतिम विश्वकप में सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेल रहा हूं। मैं 32 साल का होने को हूं और अगले विश्वकप तक मेरी उम्र 36 साल हो जाएगी। एक तेज गेंदबाज का करियर इतना लम्बा नहीं खिंचता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मेरा अंतिम विश्वकप है।'

स्टेन ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को विश्वकप का बेहतरीन मेजबान करार दिया है। सिडनी क्रिकेट मैदान से जुड़ी विश्वकप की यादों के बारे में पूछे जाने पर स्टेन ने कहा, '1992 विश्व कप में जब हमारी टीम यहां खेली थी, तब की अधिक यादें मेरे जेहन में नहीं हैं, क्योंकि मेरा करियर उसके दो साल बाद शुरू हुआ था। हां, इतना जरूर याद है कि इसी मैदान पर जोंटी रोड्स ने पाकिस्तान के इंजमाम उल हक को रन आउट किया था और वह रन आउट आज की तारीख में भी बेहतरीन फील्डिंग की मिसाल है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण अफ्रीका, सिडनी, विश्वकप 2015, डेल स्टेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com