विज्ञापन
This Article is From Oct 02, 2023

यह है World Cup के 48 साल इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, दुनिया सन्न रह गई, जाने 5 अहम बातें

World Cup: जब फाइनल मुकाबला खत्म हुआ, तो दुनिया भर के फैंस और पूर्व क्रिकेटर ICC को पानी पी-पीकर कोस रहे थे

यह है World Cup के 48 साल इतिहास का सबसे रोमांचक मैच, दुनिया सन्न रह गई, जाने 5 अहम बातें
नई दिल्ली:

पहला क्रिकेट World Cup साल 1975 में आयोजित हुआ था. यह वह दौर था, जब शुरुआत 60-60 ओवरों से शुरू हुई थी. और तब करीब 48 साल से पहले शुरू हुई यात्रा 2023 के साथ ही अपने 16वें  संस्करण में प्रवेश कर जाएगी. तब से लेकर सैकड़ों मैचों का आयोजन इस मेगा इवेंट में हुआ. कई ऐसे मैच हुए जिसने दर्शकों की सांसें रोक दीं, लेकिन एक मैच ऐसा भी हुआ, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया. और करोड़ों क्रिकेट फैंस हैरान रह गए. और यह मुकाबला रहा साल 2019 में खेला गया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच का फाइनल मुकाबला, जिसे मेगा इवेंट के करीब 48 साल के इतिहास में सबसे रोमांचक मैच के रूप में याद किया जाता है. चलिए 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स में खेले गए अभी तक के इतिहास के सबसे रोमांचक मैच और फाइनल मुकाबले से जुड़ी 5 अहम बातें जान लीजिए. 

1. टाई हो गया मुकाबला
फाइनल मुकाबला टाई रहा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 241 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम भी कोटे के ओवरों में 241 रन पर ऑल आउट हो गई और मैच टाई में हो गया. इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे. और जब बेन स्टोक्स ने बोल्ट को दो छक्के मारे, तो लगा कि कहानी इंग्लैंड के नाम हो गई, लेकिन आखिरी दो गेदों पर जब दो रन बनाने थे, तब इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए. और स्कोर बराबर हो गया. मैच सुपर ओवर में पहुंचा, लेकिन लेकिन यहां  कहानी और ज्यादा रोमांचक हो गई

2. सुपर ओवर में सुपर से ऊपर मुकाबला

सुपर ओवर में मुकाबला सुपर से ऊपर पहुंच गया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करेत हुए इस ओवर में बिना कोई विकेट खोए 15 रन बनाए, तो वहीं न्यूजीलैंड ने भी अपनी बारी में 1 विकेट खोकर 15 रन बना लिए. गप्टि को आर्चर के फेंके ओवर की आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन बनाने थे, लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिस में बटलर रन आउट हो गए. और सुपर ओवर में भी मैच टाई हो गया. 

3. बाउंड्री काउंट नियम हुआ लागू

साल 2019 World Cup में नियम यह था कि मैच अगर सुपर ओवर में भी परिणाम टाई छूटता है, तो उस टीम को विजेता घोषित किया जाएगा, जिसके हिस्से में कोटे के निर्धारित 50 ओवरों के मुकाबले (सुपर ओवर से अलग) में सबसे ज्यादा बाउंड्रियां (चौके+छक्के) आएंगी. लेकिन यहां भी खेला हो गया क्योंकि निर्धारित मुकाबले में दोनों ही टीमों की बाउंड्री संख्या बराबर रही. 

4. ..और ऐसे इंग्लैंड बन गया चैंपियन
बाउंड्री काउंट नियम इंग्लैंड के पक्ष में गया. इंग्लिश टीम ने कुल मिलाकर 26 बाउंड्रियां (24 चौके+2 छक्के) बटोरे, तो वहीं न्यूजीलैंड ने 17 बाउंड्रियां (14 चौके+3 छक्के) जड़े. इंग्लैंड भले ही जीता लेकिन सहानुभूति कीवी बटोर ले गई. और पूरे क्रिकेट जगत, पूर्व क्रिकेटरों ने इस नियम की जमकर थू-थू की. नतीजा यह हुआ कि ICC ने नियम बदल दिया.  

5. प्लेयर ऑफ द मैच

मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ मैच घोषित  किया गया. स्टोक्स ने मुकाबले को टाई कराने में अहम भूमिका निभाई थी. इस ऑलराउंडर ने नंबर पांच पर 98 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों से नाबाद 84 रन बनाए. वर्तमान कप्तान जोस बटलर ने भी 54 रन बनाए. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: