विज्ञापन

कांबली की इस बीमारी के बारे में तो किसी ने भी नहीं सोचा था, डॉक्टर ने डिटेल से दी जानकारी

Vinod Kambli: विनोद कांबली को शनिवार को अस्पताल में तब भर्ती कराया गया, जब वह बेहोश होकर गिर गए थे

कांबली की इस बीमारी के बारे में तो किसी ने भी नहीं सोचा था, डॉक्टर ने डिटेल से दी जानकारी
Vinod Kambli: कांबली की सामने आई बीमाारी से फैंस हैरान हैं
नई दिल्ली:

Vinod Kambli is admitted in hospital: पिछले दिनों से बहुत ज्यादा चर्चा में रहे भारतीय पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ( Vinod Kambli admitted in hospital) सोमवार को एक बार फिर से तब चर्चा में आ गए, जब उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई. देखते ही देखते कांबली का यह वीडियो तूफान सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही फैंस ने उनकी इस हालत के लिए उनकी ड्रिंकिंग हेबिट को वजह बताया, लेकिन बाद में डॉक्टरों के हवाले सामने आई रिपोर्ट से जो बीमारी सामने आई, तो बहुत ही ज्यादा चौंका गई. कांबली की नई बीमारी सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं, तो उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने आजीवन पूर्व क्रिकेटर का मुफ्त इलाज करने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें:

विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, रिपोर्ट कह रही कि...

इस बीमारी के बारे में तो किसी ने नहीं सोचा था 

अस्पताल में हुए टेस्ट में सामने आया, "कांबली के मस्तिष्क में खून के थक्के निकलकर आए हैं. और इसी वजह से कांबली बेहोश होकर गिर गए थे. उनका इलाज कर रहे डॉ. ने बताया कि कांबली ने शुरुआत में संक्रमण और शरीर में एंठन की शिकायत की थी. इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कई बार टेस्ट के बाद कांबली के मस्तिष्क में खून के थक्के निकल कर आए." डा. ने बताया, "कांबली के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और अब मंगलवार को  फिर से उनके टेस्ट किए जाएंगे. और कांबली का जीवन भर इलाज फ्री किया जाएगा."

पहले झेल चुके हैं दो हार्ट-अटैक

पूर्व लेफ्टी बल्लेबाज पहले से ही अनगिनत बीमारियों से ग्रसित हैं, जो खासतौर पर विनोद को हार्ट-अटैक आने के बाद बढ़नी शुरू हुईं. साल 2013 में विनोद कांबली को आर्ट-अटैक आया था, तो इससे करीब एक साल पहले उनकी ब्लॉक धमनियों की एंजियोप्लास्टी हुई थी. और दिल से जुड़ी बीमारी ने संन्यास के बाद कांबली के स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा प्रभावित किया. और स्वास्थ्य कितना जर्जर हो गया, यह सभी ने पिछले दिनों वायरल हुए वीडियो में पूरे देश ने देखा. वहीं, पहले भी वायरल वीडियो में कांबली चलने और घूमने फिरने में भी खासा संघर्ष करते देखे गए. 

"इस वजह से मैं जिंदा हूं"

एक और ताजा वीडियो में कांबली ने कहा,"इन डॉक्टर की वजह से ही मैं जिंदा हूं. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि जो भी सर मुझसे करने को कहेंगे, मैं करूंगा. लोग वह प्रेरणा देखेंगे जो मैं उन्हें दूंगा.

(इनपुट: PTI)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com