
Irfan Pathan tells the meaning of the greatest Jihad: अब यह तो आप जानते ही हैं कि पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर कितने ज्यादा सक्रिय रहते हैं. पठान के खेल से जुड़े कमेंट खासे लोकप्रिय रहते हैं. यह साल के शुरुआत में पठान की हार्दिक पांड्या को लेकर खड़ा किया गया सवाल ही था कि बीसीसीआई (BCCI) को उनसे सवाल पूछने को मजबूर होना पड़ा. निश्चित तौर पर पठान के कमेंटों को उनके चाहने वाले ही नहीं, बल्कि हर पेशे से जुड़ा वर्ग बहुत ही गंभीरता से लेता है. बहरहाल, अब पूर्व ऑलराउंडर ने ईद-उल-मिलाद (Eid-Ul-milad) के दिन अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया पर प्रोफेट मोहम्मद द्वारा बताए गए सबसे बड़े जिहाद के मतलब को याद दिलाया है.
The greatest Jihad is to battle your own soul,to fight the evil within yourself.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 16, 2024
Prophet Mohammed (S.A.W)
पठान ने X पर पोस्ट किए प्रोफेट मोहम्मद के बताए रास्ते का अपने हालिया कमेंट में जिक्र करते हुए लिखा, "सबसे उम्दा जिहाद खुद की आत्मा और खुद के भीतर छिपी बुराई के खिलाफ लड़ना है." आम तौर पर क्रिकेट तो लेकर ही कमेंट करने वाले पठान ने जब ईद-उल-मिलाद के मौके पर मैसेज पोस्ट किया, तो फैंस भी उनके इस कमेंट पर खासी प्रतिक्रिया कर रहे हैं.
Indeed, true strength lies in mastering oneself. Happy Eid Milad-un- Nabi 🙏🏻
— Faiza Anum (@FaizaStories) September 16, 2024
एक सुर में पठान की बात का समर्थन
𝙏𝙝𝙚 𝙜𝙧𝙚𝙖𝙩𝙚𝙨𝙩 (𝙎. 𝘼. 𝙒)
— Faisal Farooqui (@AapkaFaisu) September 16, 2024
यह फैन पठान की बात का समर्थन करते हुए कह रहा है कि पठान ने सबसे बड़ी बात को फिर से याद दिलाया है
A powerful reminder that the toughest battles are often internal. Growth starts from within, and that's where true strength is found.
— Tomer Rozenberg (@RozenbergTomer) September 16, 2024
खुद में सुधार और विकास के लिए सबसे शानदार मैसेज. ऐसे संदेशों की कमी नहीं है. हर कोई पठान की प्रशंसा कर रहा है
Such a powerful message about self-improvement and growth
— Momina 🪷 (@IamMomina_19) September 16, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं