
Batsman unbeaten on 99 runs in Test: जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतत जमाने से केवल एक रन दूर रह गए और 99 रन बनाकर नाबाद रहे. दरअसल, नॉन स्ट्राइक एंड पर बेयरस्टो खड़े रह गए और आखिरी बल्लेबाज के तौर पर मौजूद बैटर जेम्स एंडरसन LBW आउट हो गए. तो दूसरे छोर पर खड़े बेयरस्टो देखते रह गए. इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे दिन लंच के बाद 592 रनों पर आउट हुई, इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 275 रनों की बढ़त है. बता दें कि बेयरस्टो टेस्ट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज भी बने.
Jonny Bairstow joins a rather exclusive club! #Ashes pic.twitter.com/qpYv2Wtnim
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 21, 2023
टेस्ट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले बल्लेबाज
जेफ्री बॉयकॉट Vsऑस्ट्रेलिया, 1979
स्टीव वॉ Vs इंग्लैंड, 1995
एलेक्स ट्यूडर Vs न्यूजीलैंड, 1999
शॉन पोलक Vs श्रीलंका, 2002
एंड्रयू हॉल Vs इंग्लैंड, 2003
मिस्बाह-उल-हक Vs वेस्टइंडीज, 2017
जॉनी बेयरस्टो Vs ऑस्ट्रेलिया, 2023
क्यों नहीं बना पाए शतक
दरअसल, जैसे ही बेयरस्टो अपने शतक के करीब पहुंच रहे थे तो वो हर ओवर के आखिर में सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रख रहे थे. लेकिन जब बेयरस्टो 98 रन पर थे, तभी पारी के 108वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेयरस्टो से गलती हो गई और 1 रन ले लिया. फिर स्ट्राइक जेम्स एंडरसन के पास आ गई. वहीं, ओवर की चौथी गेंद पर ग्रीन ने एंडरसन को LBW आउट कर नॉन स्ट्राइक पर खड़े बेयरस्टो के शतक जमाने के इरादे पर पानी फेर दिया.
एंडरसन और बेयरस्टो के बीच हुई 66 रन की साझेदारी
दरअसल, एंडरसन (James Anderson) और बेयरस्टो के बीच आखिरी विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी हुई. एंडरसन ने इस दौरान 18 गेंद पर 5 रन की पारी खेली, लेकिन अपने साथी बल्लेबाज के शतक जमाने तक खुद को आउट होने से बचा नहीं पाए. वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 162 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड से अभी 162 रन पीछे है.
--- ये भी पढ़ें ---
* विराट कोहली ने बनाया WORLD RECORD, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
* विराट तोड़ सकते हैं सचिन के रन और शतकों का रिकॉर्ड, पूर्व ओपनर जाफर ने वजहें भी गिना दी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं