
श्रीलंका वनडे टीम (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
महज तीन घंटे पहले टीम ने मांगी मंत्रालय से इजाजत
तीन हफ्ते पहले मंजूरी लेना का है नियम
बुधवार रात भारत पहुंचेंगे 9 खिलाड़ी
देश के खेल कानून ने जयासेकेरा की बात को स्पष्ट किया है, जिसके तहत सभी श्रीलंकाई खिलाड़ियों को किसी भी सीरीज
के लिए खेल मंत्री की अनुमति मिलनी जरूरी है. एक बयान में जयासेकेरा ने कहा, 'चयनकर्ताओं को एक दिसम्बर को ही टीम का चयन करना लेना चाहिए था, लेकिन वह कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए किए जाने वाले फैसले के कारण अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाए. इस कारण, टीम के चयन की सूची मेरे पास देरी से पहुंची।'
यह भी पढ़ें : 'इस विराट धमाल' के साथ कोहली ने खत्म किया साल 2017
खेल मंत्री ने कहा, 'मैं इतने कम समय में एक टीम को स्वीकृति कैसे दे सकता हूं? अगर आप खेल कानूनों को देखें, तो इसमें पता चलेगा कि टीम के चयन की सूची सीरीज से तीन सप्ताह पहले ही भेजी जानी जरूरी है. वह टीम की सूची खिलाड़ियों के दूसरे देश रवाना होने से केवल चार या पांच घंटे पहले भेज रहे हैं. इसलिए, मुझे खिलाड़ियों को रोकना पड़ा'.
जयासेकेरा ने कहा, 'मुझे खिलाड़ियों से कोई शिकायत नहीं है. थिसारा परेरा ने मुझे फोन किया था और कहा था कि हम विमान में बैठ चुके हैं, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि यह सही नहीं है. अगर मैं उन्हें ऐसे में जाने की इजाजत देता हूं, तो मैं एक गलत उदाहरण पेश कर रहा हूं'. कुछ माह पहले ही जयासेकेरा ने सभी खिलाड़ियों से आग्रह किया था कि वह टीम में शामिल होने से पहले अपना फिटनेस टेस्ट कराएंगे.
VIDEO: सुनिए क्यों श्रीलंका टीम को साधारण बता रहे हैं विशेषज्ञ
बहरहाल, इस घटना के बाद खेल मंत्री ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बात की और वनडे टीम को अंतिम स्वीकृति दे दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं