विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2020

इसलिए गांगुली के प्रशंसक उन्हें लेकर हैं चिंतित, लेकिन पूर्व कप्तान नहीं दे रहे इस ओर ध्यान

सौरव ने कहा कि वर्तमान में सभी अदालतें बंद हैं और इसको लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है. अभी अदालतें खुलने में समय है. और जो भी होना होगा, वह होगा.

इसलिए गांगुली के प्रशंसक उन्हें लेकर हैं चिंतित, लेकिन पूर्व कप्तान नहीं दे रहे इस ओर ध्यान
सौरव गांगुली की फाइल फोटो
कोलकाता:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के प्रशंसक उनके कार्यकाल को लेकर चिंतित हैं, लेकिन सौरव इस ओर ध्यान नहीं देना चाहते हैं. ध्यान दिला दें कि सौरव को नौ महीने के लिए बोर्ड का अध्यक्ष बना या गया था. ऐसा कूलिंग पीरियड के नियम के कारण है. इस नियम के चलते बोर्ड अधिकारियों को छह साल के कार्यकाल के बाद इस्तीफा देना पड़त है. गांगुली का कार्यकाल भी कुछ महीने बाद खत्म हो जाएगा, लेकिन वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं. 

सौरव ने कहा कि वर्तमान में सभी अदालतें बंद हैं और इसको लेकर हमें कोई जानकारी नहीं है. अभी अदालतें खुलने में समय है. और जो भी होना होगा, वह होगा. यह हमारे कंट्रोल में नहीं है. इस साल आईपीएल के आयोजन पर भी बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान हालात के चलते आयोजन होना मुश्किल लग रहा है. 

गांगुली ने कहा कि हम हर स्थिति पर नजर लगाए हुए हैं. वर्तमान हालात पर हम कुछ भी नहीं कह सके. और यहां कुछ कहने के लिए खास है भी नहीं. एयरपोर्ट बंद हैं, लोग घर में बंद हैं और ऑफिस लॉकडाउन हैं. कोई भी कही नहीं जा सकता. और ऐसा लगता है कि ये हालात मई के मध्य तक होने जा रहे हैं. 

VIDEO:  विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

गांगुली ने आगे कहा कि हालात फिलहाल किसी भी खेल का समर्थन करते नहीं दिख रहे हैं. आप कहां से खिलाड़ियों को लेकर आएंगे, खिलाड़ी कैसे यात्रा करेंगे. कोई भी आसानी से समझ सकता है कि हालात किसी भी खेल के समर्थन में नहीं हैं. ऐसे में आईपीएल को भूल जाए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Pakistan Team: "मुझे लगता है कि हम...", अब क्या करेगी बाबर आज़म एंड टीम?, कोच गैरी कर्स्टन ने दे दिया ये बड़ा टास्क
इसलिए गांगुली के प्रशंसक उन्हें लेकर हैं चिंतित, लेकिन पूर्व कप्तान नहीं दे रहे इस ओर ध्यान
Rohit Sharma Press conference Big statement about the strategy of team india vs bangladesh test series
Next Article
IND vs BAN: "उन्हें मजे करने दो जो...", कप्तान रोहित ने भरी हुंकार, बयान से मची बांग्लादेशी खेमे में खलबली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com