विज्ञापन

'इस वजह से रोहित ने ओवर में जड़ डाले चार छक्के', स्टार्क ने सारा दोष इस पर मढ़ डाला

Rohit Sharma: रोहित ने हाल ही टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो 41 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली, उसे करोड़ों भारतीय कभी भी नहीं भूल पाएंगे

'इस वजह से रोहित ने ओवर में जड़ डाले चार छक्के', स्टार्क ने सारा दोष इस पर मढ़ डाला
नई दिल्ली:

Starc revelation about rohit sixes: पिछले दिनों विंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में यूं तो टीम इंडिया के सभी मुकाबले बहुत ही शानदार हुए, लेकिन फाइनल मुकाबला, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पटखनी, तो वही सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला, पाकिस्तान को मात देना बहुत ही यादगार माना जाएगा. वहीं, मैचों के खास पलों को याद कि जाए, तो सूर्यकुमार यादव का फाइनल में कैच, हार्दिक का ओवर, विराट की पारी हमेशा याद रहेगी. वहीं, सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले की बात करें, तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मिचेल स्टॉर्क की धुलाई कभी नहीं भूलेंगे.

तब पारी के तीसरे ही ओवर में रोहित ने स्टॉर्क के फेंके तीसरे ओवर में चार छक्के जड़ते हुए ओवर से 29 रन बटोरकर कंगारुओं के मनोबल पर ऐसा प्रचंड वार किया कि ऑस्ट्रेलियाई इस मार से मनोवैज्ञानिक रूप से पूरे मैच में उबर ही नहीं सके और इस ओवर ने जीत में अपने ही तरीक से योगदान दिया. और अब मिचेल स्टॉर्क ने इस ओवर के बारे में बड़ा खुलासा किया है. स्टार्क ने अब अपने देश में एक पोस्टकाड में वजह बताई है कि आखिर उस दिन रोहित ने ओवर में चार छक्के कैसे जड़ डाले. वैसे हैरानी की बात यह है कि रोहित ने अपनी गलती के बजाय किसी और पहलू पर दोष डाल दिया है. 

विश्व कप के बाद पहली बार अपना मुंह खोलते हुए मिचेल स्टॉर्क ने एक पोडकास्ट में कहा, 'मैंने रोहित के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेली है. उनके लिए विश्व कप बहुत ही शानदार रहा. खासकर हमारे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान. मुझे लगता है कि रोहित ने उस दिन सेंट लूयिसा में हवा को भी निशाना बनाया.' लेफ्टी पेसर बोले, 'अगर आप प्रत्येक छोर से रन के बारे में देखेंगे, तो आप पाएंगे कि एक छोर की तुलना में दूसरे से ज्यादा रन बने. मैंने इसी छोर से गेंदबाजी की. मैंने उस दिन पांच खराब गेंद फेंकी और रोहित ने सभी के खिलाफ छक्के जड़ दिए.'

इस मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्ला थमाया था. फिर भारत खासकर रोहित ने इसे दोनों हाथों से भुनाया. भारतीय कप्तान ने 41 गेंदों पर 7  चौकों और 8 छक्कों से ऐसी 92 रन की पारी खेली, जिसे करोड़ों भारतीय प्रशंसक कभी भी अपनी यादों से नहीं निकाल पाएंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com