विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2019

इस वजह से एमएस धोनी के माता-पिता चाहते हैं कि माही का संन्यास लेना ही अच्छा

इस वजह से एमएस धोनी के माता-पिता चाहते हैं कि माही का संन्यास लेना ही अच्छा
धोनी अपने पिता और अभिनेता अनुपम खेर के साथ (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
धोनी के बचपन के कोच केशव ने की माता-पिता से मुलाकात
गुजरे रविवार को धोनी के घर गए थे केशव बनर्जी
धोनी के संन्यास पर चौतरफा अटकलें
रांची:

वर्ल्ड कप (World Cup 2019) में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में विदाई के साथ ही एमएस धोनी (MS Dhoni) की संन्यास की चर्चा शुरू हो गई थी. माही चौतरफा आलोचना से घिर गए थे, तो चयनकर्ताओं ने भी साफ कर दिया है कि धोनी  बीसीसीआई (BCCI) की अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप और साल 2013 के फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप की प्लानिंग में फिट नहीं बैठते. सभी धोनी के संन्यास को लेकर अलग-अलग अटकलें और कयास लगा रहे हैं, लेकिन धोनी ने अभी इस बाबत कुछ भी नहीं कहा है. बहरहाल, माही के माता-पिता पान सिंह और देवकी देवी ने धोनी के संन्यास पर अपनी इच्छा जाहिर की है. 

यह भी पढ़ें:  बेन स्टोक्स ने किया था अंपायरों से ओवर थ्रो मामले में यह अनुरोध, जेम्स एंडरसन का खुलासा

कुछ दिन पहले ही 38 साल के हो चुके धोनी को लेकर बुधवार को अलग-अलग खबरें फिजां में तैर रही हैं. कहीं यह चर्चा है कि धोनी विंडीज दौरे में 15 सदस्यीय टीम में रहेंगे, लेकिन फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर ऋषभ पंत ही होंगे और धोनी उनके मार्गदर्शक और उन्हें तैयार करने का काम करेंगे. वहीं ऐसी भी खबरे हैं कि एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया है कि धोनी का चयन नहीं ही होगा. कुल मिलाकर सब कुछ रहस्यमयी हो चला है. और यह रहस्य सिर्फ धोनी ही दूर कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:  सचिन तेंदुलकर ने सुपर ओवर में मैच टाई रहने की सूरत में दिया यह 'नया सुझाव'

इसी बीच धोनी के अभिवावक पान सिंह धोनी और देवकी देवी नहीं चाहते कि धोनी अब आगे टीम इंडिया के लिए खेलें क्योंकि अब भारत उनके बड़े कद वाले बेटे को ज्यादा ही तरह से नियंत्रित नहीं कर सकता. यह खुलासा उनके बचपन के कोच केशव बनर्जी ने किया है. रांची के रहने वाले केशव गुजरे रविवार को ही धोनी के घर गए, जहां उन्होंने उनके माता-पिता के साथ इस बारे में विस्तार से बात की. केशव ने बताया कि धोनी के माता-पिता ने उन्हें बताया कि पूरा मीडिया यही कह रहा है कि धोनी को संन्यास ले लेना  चाहिए. और हम भी यही महसूस करते हैं कि मीडिया सही है. 

VIDEO:  भारत ने वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रन से हराया था. 

हालांकि, केशव ने धोनी के माता-पिता से एक साल और धैर्य रखने को कहा. उन्होंने बताया कि मैंने उनसे कहा कि धोनी को 2020 टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहिए, लेकिन माही के माता-पिता ने मेरी इस बात से असहमति जताई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: