
मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा के साथ
नई दिल्ली:
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां इस तेज गेंदबाज ने खुद के ऊपर लगाए गए आरोपों की पूरी तरह जांच की मांग की है, तो वहीं जहां ने रविवार को उस मजबूरी का खुलासा किया है, जिसके चलते शमी उन्हें चाहकर भी तलाक नहीं दे सके. हसीन ने साफ-साफ कहा है कि अगर शमी के आगे यह मजबूरी नहीं होती, तो वह अभी तक उन्हें तलाक दे चुके होते.
आपको एक बार फिर से ध्यान दिला दें कि इस तेज गेंदबाज के खिलाफ पत्नी हसीन जहां ने धारा 307 (हत्या की कोशिश का आरोप), 498 ए (घरेलू हिंसा), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (जहर के जरिए नुकसान पहुंचाना), 34 (कई लोगों द्वारा किसी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश) और 376 (बलात्कार) धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. शनिवार को ही हसीन ने कोलाकता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय जाकर पुलिस को मामले से जुड़े सारे सबूत सौंपे. साथ ही, उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को लग सकता है एक और बड़ा झटका, डेयर डेविल्स ने लिया यह बड़ा फैसला
रविवार को हसीन ने कहा कि शमी को अपने द्वारा की गईं तमाम करतूतों को स्वीकार करते हुए गलती माननी चाहिए. और मैं उन्हें पिछले बहुत ही लंबे समय से मनवाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन उसकी समझ में कुछ नहीं आता. हसीन ने कहा कि शमी ने तो पूरी तरह से उन्हें तलाक देने का मन बना लिया था. और वह अभी तक यूपी स्थित अपने घर चला गया होता, लेकिन एक वजह के चलते ऐसा नहीं हो सका.
VIDEO : शमी के इस विवाद से विराट कोहली भी चिंतित होंगे क्योंकि सीम विभाग को यह नुकसान पहुंचा सकता है.
हसीन ने कहा कि अगर मैं शमी का फोन अपने पास नहीं रख लेती, तो वह अभी तक यूपी भागने के साथ ही मुझे तलाक दे चुका होता. उसके खिलाफ सारे सबूत उसके मोबाइल में हैं, जो मेरे पास हैं. यही वजह है कि उसने मुझे तलाक नहीं दिया.
Hi
— Mohammad Shami (@MdShami11) March 7, 2018
I'm Mohammad Shami.
Ye jitna bhi news hamara personal life ke bare may chal raha hai, ye sab sarasar jhut hai, ye koi bahut bada humare khilap sajish hai or ye mujhe Badnam karne or mera game kharab karne ka kosis ki ja rahi hai.
आपको एक बार फिर से ध्यान दिला दें कि इस तेज गेंदबाज के खिलाफ पत्नी हसीन जहां ने धारा 307 (हत्या की कोशिश का आरोप), 498 ए (घरेलू हिंसा), 506 (आपराधिक धमकी), 328 (जहर के जरिए नुकसान पहुंचाना), 34 (कई लोगों द्वारा किसी अपराध को अंजाम देने के लिए साझा साजिश) और 376 (बलात्कार) धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. शनिवार को ही हसीन ने कोलाकता स्थित राज्य पुलिस मुख्यालय जाकर पुलिस को मामले से जुड़े सारे सबूत सौंपे. साथ ही, उन्होंने पुलिस के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को लग सकता है एक और बड़ा झटका, डेयर डेविल्स ने लिया यह बड़ा फैसला
रविवार को हसीन ने कहा कि शमी को अपने द्वारा की गईं तमाम करतूतों को स्वीकार करते हुए गलती माननी चाहिए. और मैं उन्हें पिछले बहुत ही लंबे समय से मनवाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन उसकी समझ में कुछ नहीं आता. हसीन ने कहा कि शमी ने तो पूरी तरह से उन्हें तलाक देने का मन बना लिया था. और वह अभी तक यूपी स्थित अपने घर चला गया होता, लेकिन एक वजह के चलते ऐसा नहीं हो सका.
VIDEO : शमी के इस विवाद से विराट कोहली भी चिंतित होंगे क्योंकि सीम विभाग को यह नुकसान पहुंचा सकता है.
हसीन ने कहा कि अगर मैं शमी का फोन अपने पास नहीं रख लेती, तो वह अभी तक यूपी भागने के साथ ही मुझे तलाक दे चुका होता. उसके खिलाफ सारे सबूत उसके मोबाइल में हैं, जो मेरे पास हैं. यही वजह है कि उसने मुझे तलाक नहीं दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं