
हालिया समय में जब भी टीम इंडिया चुनी जाती है, तो जिस खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चित रहा है, तो वह संजू सैमसन (Sanju Samson) रहे हैं. World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो भी फैंस ने केरल के इस बल्लेबाज का चयन न होने पर नाराजगी दिखाते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई. बहरहाल, टीम इंडिया संजू के घरेलू राज्य के तिरुवनंतपुरम दो वॉर्म-अप मैच खेलने पहुंची, तो संजू अलग ही अंदाज में टीम इंडिया से जुड़े.
मंगलवार को नीदरलैंड के खिलाफ रद्द हुए वॉर्म-अप मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी सैमसन की बहुत ही विशाल वॉल पेंटिंग तस्वीर के सामने अभ्यास करते दिखाई पड़े. अब यह तो आप जानते ही हैं कि केरल के संजू की राज्य में फैन-फॉलोइंग कितनी ज्यादा जबर्दस्त है. इस वॉल पेंटिंग के नीचे "सुपर सैमसन" भी लिखा हुआ था. यह तस्वीर संजू तक पहुंची, तो उन्होंने भी इसका पूरा इस्तेमाल किया.
संजू ने तस्वीर को इंस्टाग्राम अकाउंट पर बोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन लिखते हुए साथी खिलाड़ियों का स्वागत किया. सैमसन ने पोस्ट करते हुए लिखा, "टीम इंडिया के साथ@ भगवान का अपना देश!!
इसी बीच वर्ल्ड कप और एशिया कप से बाहर रखे गए संजू सैमसन केरल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने की तैयारी कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू केरल टीम के शिविर से जुड़ गए हैं. टूर्नामेंट का आयोजन 16 अक्टूबर से होने जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं