डेवोन कोनवे की 59 गेंदों पर खेली गयी 99 रन की धमाकेदार पारी से न्यूजीलैंड ने सोमवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराया. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे कोनवे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. उन्होंने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 11 रन था. उनकी नाबाद पारी से टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट पर 184 रन बनाने में सफल रही. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.3 ओवर में 131 रन पर आउट हो गयी. इस तरह से न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. न्यूजीलैंड की तरफ से स्पिनर ईश सोढ़ी ने 28 रन देकर चार विकेट लिये.
Congratulations @BLACKCAPS on a fantastic win by 53 runs to take an unassailable lead in the series by 1-0. #DevonConway was magnificent for his 99* to take his team to 184/5 & then bowlers were on point to bundle out Aussies for 131. #NZvsAUS pic.twitter.com/17eEhFwngt
— Sharatbhatt (@imsbhatt0707) February 22, 2021
कोनवे न्यूजीलैंड की पारी के आखिरी ओवर से पहले 87 रन पर खेल रहे थे. उन्होंने पहले एक रन लिया और फिर वह चौका व छक्का जड़कर 98 रन पर पहुंचे. उनके पास आखिरी गेंद पर शतक पूरा करने का मौका था लेकिन वह एक रन ही ले पाये और इस तरह से अपने पहले सैकड़े से चूक गये. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाये. न्यूजीलैंड को शुरू में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनियल सैम्स, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन के सामने संघर्ष करना पड़ा लेकिन इसके बाद कोनवे ने टीम को संभाला.
चोपड़ा ने टी20 टीम में न चुने जाने के बाद इस बल्लेबाज के करियर पर उठाया सवाल
सैम्स ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पारी की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया था और फिर कप्तान केन विलियमसन (12) को चलता किया जबकि झाय रिचर्डसन ने टिम सीफर्ट (एक) को पवेलियन भेजकर स्कोर तीन विकेट पर 19 रन कर दिया. कोनवे ने ग्लेन फिलिप्स (30) के साथ चौथे विकेट के लिये 74 रन, जिम्मी नीशाम (26) के साथ पांचवें विकेट के लिये 47 रन और मिशेल सैंटनर (7) के साथ 44 रन की उपयोगी साझेदारियां की. ऑस्ट्रेलिया भी शुरू में ही बैकफुट पर चला गया था. उसने कप्तान एरॉन फिंच (1) का विकेट पहले ओवर में और अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे जोश फिलिप (2) का विकेट दूसरे ओवर में गंवा दिया था जिससे स्कोर दो विकेट पर आठ रन हो गया. कोनवे ने इन दोनों के कैच लिये.
एरॉन फिंच ने स्वीकारा, आईपीएल नीलामी में न बिकना अप्रत्याशित नहीं था, लेकिन...
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों टिम साउथी (10 रन देकर 2) और ट्रेंट बोल्ट (22 रन देकर 2) ने गेंद को स्विंग कराया और मैथ्यू वेड (12) को भी आउट किया. नीशाम ने ग्लेन मैक्सवेल (1) को आते ही पवेलियन भेजकर स्कोर चार विकेट पर 19 रन कर दिया. मिशेल मार्श (45) ने टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन लेग स्पिनर सोढ़ी ने ऑस्ट्रेलिया के मध्य और निचले क्रम को लड़खड़ा दिया. उन्होंने मार्श, स्टोइनिस (आठ), एस्टन एगर (23) और सैम्स के विकेट लिए.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं