विज्ञापन

IND vs ENG 2nd Test: "हमारे लिए शानदार थे..." शुभमन गिल ने इन्हें दिया एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का श्रेय, बताया क्या रहा 'टर्निंग प्वाइंट'

Shubman Gill Reaction: एजबेस्टन में इंग्लैंड पर 336 रनों की जीत के साथ भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत हासिल करने के वाले शुबमन गिल ने अपनी टीम की वापसी करने की जबरदस्त क्षमता की सराहना की.

IND vs ENG 2nd Test: "हमारे लिए शानदार थे..." शुभमन गिल ने इन्हें दिया एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का श्रेय, बताया क्या रहा 'टर्निंग प्वाइंट'
Shubman Gill: शुभमन गिल ने इन्हें दिया एजबेस्टन की ऐतिहासिक जीत का श्रेय

Shubman Gill Statement: एजबेस्टन में इंग्लैंड पर 336 रनों की जीत के साथ भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत हासिल करने के वाले शुबमन गिल ने अपनी टीम की वापसी करने की जबरदस्त क्षमता की सराहना की. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाजों की खासकर तारीफ की. लीड्स में पांच विकेट की हार के बाद भारत की गेंदबाजी और फील्डिंग को लेकर सवाल थे, लेकिन बर्मिंघम में, जसप्रीत बुमरा के न होने के बावजूद, भारत के गेंदबाजों ने 20 विकेट निकाले. आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए, जबकि सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट झटके थे. गेंदबाजों ने इन प्रदर्शन के चलते ही भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-1 की बराबरी करने में सफल रहा है.  

शुभमन गिल ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलने के बाद मैच के बाद प्रेजेंटेशन समारोह में कहा,"पिछले मैच के बाद हमने जिन चीजों के बारे में बात की थी, हम इस मैच में उन सभी चीजों पर सही थे. मुझे लगता है कि जिस तरह से हम अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग के साथ वापस आए, वह देखने में जबरदस्त था. इस तरह के विकेट पर हम जानते थे कि अगर हमने 400-500 रन बनाए, तो यह पर्याप्त होगा. हेडिंग्ले में हमने जितने कैच छोड़े, हर बार हम उतने कैच नहीं छोड़ेंगे."

आकाश दीप की अगुवाई में गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर गिल ने कहा,"वे (तेज गेंदबाज) शानदार थे और मुझे लगता है कि जिस तरह से हम टॉप-ऑर्डर से निपटने में सफल रहे, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण था. उन दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और यहां तक ​​कि प्रसिद्ध को भी उनके जितने विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने भी शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने (आकाश दीप) बहुत दिल से गेंदबाजी की. वह जिन एरिया और लेंथ पर हिट करता था, वह गेंद को दोनों तरफ मूव करवा रहा था. ऐसे विकेटों पर ऐसा करना मुश्किल है, वह हमारे लिए शानदार थे."

गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाए. अपनी बल्लेबाजी को लेकर गिल ने कहा,"मैं कहूंगा कि मैं अपने खेल के साथ सहज महसूस कर रहा हूं, उम्मीद है कि अगर मेरे योगदान से हम सीरीज जीतते हैं, तो मुझे अधिक खुशी महसूस होगी. मेरे लिए हर दिन सीखने का मौका है. जब भी मैं वहां जाता हूं, मैंने पहले भी कहा है, मैं सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं और मैं एक बल्लेबाज के रूप में सोचना चाहता हूं और मैं एक बल्लेबाज के रूप में अपने फैसले और जोखिम प्रबंधन करना चाहता हूं. कभी-कभी जब आप बाहर होते हैं और एक कप्तान के रूप में सोच रहे होते हैं, तो आप वह जोखिम नहीं लेते हैं जो मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के रूप में कभी-कभी जरूरी होता है."

क्या बुमराह लॉर्ड्स में खेलेंगे, इसको लेकर गिल ने कहा कि निश्चित तौर पर. शुभमन गिल ने कहा,"निश्चित रूप से. उसके (लॉर्ड्स टेस्ट) लिए बहुत उत्साहित हूं.' संभवतः दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम और एक बच्चे के रूप में हर कोई वहां खेलने का सपना देखता है और मुझे लगता है कि अपने देश की कप्तानी करने और वहां अपनी टीम का नेतृत्व करने में सक्षम होने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में कहां हुई इंग्लैंड से चूक? भारत से मिली करारी हार के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Shubman Gill: बर्मिंघम के बादशाह बने शुभमन गिल, दोहरा शतक ठोक रच दिया इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com