
भारतीय टीम इस समय जिम्बाब्वे (INDvsZIM) के दौरे पर है और इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबले खेलने है. पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम ने भी हरारे में स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) को सेलिब्रेट किया. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों पर इस दौरे पर एशिया कप के नजरिए से विशेष ध्यान दिया जाएगा.
🇮🇳 🇮🇳#IndiaAt75 | #TeamIndia | #ZIMvIND pic.twitter.com/W30cYSYvPG
— BCCI (@BCCI) August 15, 2022
बीसीसीआई ने इस मौके पर एक टीम का फोटो शेयर किया है जिसमें स्पोर्टिंग स्टॉफ के साथ पूरी टीम दिखाई दे रही है. टीम के पीछे तिरंगा भी दिखाई दे रहा है. इससे पहले बीसीसीसी ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपल्क्ष में एक स्पेशल एडिशन जर्सी भी लॉन्च की.
Let's celebrate the 75th year of Indian Independence by donning this Flag of the Nation, Limited Edition Jersey.#TeamIndiaLimitedEdition #IndianCricketTeam #MPLSports
— BCCI (@BCCI) August 15, 2022
🛍️🛒https://t.co/ur9tGwQN8O pic.twitter.com/MbrHu2oIaw
इससे पहले भारतीय टीम का प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी. भारत टीम इस दौरे पर तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. हालांकि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को इस दौरे पर आराम दिया गया है वे सीधे अब यूएई में एशिया कप के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे. इस दौरे पर पहले शिखर धवन कप्तान थे लेकिन केएल राहुल के फिट हो जाने के बाद उन्हें कप्तान बना दिया गया है शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बना दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं