विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2024

IND vs SL: इन दो नामों के बीच कड़ी टक्कर, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण

IND vs SL 1st ODI Possible Playing 11: इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी निगाहें टिकी रहेगी जो टी20 विश्व कप में जीत के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे.

IND vs SL: इन दो नामों के बीच कड़ी टक्कर, श्रीलंका के खिलाफ भारतीय प्लेइंग 11 का ऐसा बन रहा समीकरण
Team India Possible Playing 11 vs SL 1st ODI

Team India Playing 11 vs SL 1st ODI: गौतम गंभीर की कोचिंग वाले भारतीय टीम मैनेजमेंट के पास श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में यह फैसला करने का मौका होगा कि केएल राहुल और ऋषभ पंत में से कौन वनडे क्रिकेट में भारत का लंबे समय तक विकेटकीपर बल्लेबाज होगा. इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर भी निगाहें टिकी रहेगी जो टी20 विश्व कप में जीत के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट बाहर चल रही चर्चाओं पर ध्यान दिए बिना उचित टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि इस सत्र में चैंपियंस ट्राफी सहित कुछ महत्वपूर्ण वनडे प्रतियोगिताएं होनी हैं.

टी20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया की नज़र वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की होगी. श्रीलंका को उसी के मैदान में हराना बहुत ही गर्व का एहसास कराने के लिए काफी है. टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया की कमान कप्तान रोहित शर्मा सँभालते हुए नज़र आएंगे इस बीच कोच और कप्तान के लिए टीम के प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी को मौका दिया जाये और किसे आराम ये बड़ी परीक्षा होगी साथ ही टीम में ऋषभ पंत बनाम केएल राहुल को लेकर भी सवाल बना हुआ है की पहले वनडे में किसे मौका मिलता है.

श्रीलंका के खिलाफ संभावित भारतीय प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, एहसान मलिंगा, मोहम्मद शिराज , असिथा फर्नांडो। स्टैंडबाय: कुसल जेनिथ, प्रमोद मदुशन, जेफरी वेंडरसे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: